बिग बॉस 14 में एजाज खान और पवित्रा पुनिया की बॉन्डिंग से हर कोई वाकिफ है. दोनों के बीच की दुश्मनी भी होती थी और दोस्ती भी. पिछले दिनों शो में एजाज खान ने पवित्रा के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पवित्रा से प्यार हो गया है. अब इसपर पवित्रा पुनिया का रिएक्शन आया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पवित्रा ने कहा- ''एजाज के साथ मेरा अटैचमेंट सच है और मुझे लगता है कि वो एहसास हमेशा रहेगा. वो पूरी तरह से सच था और मैं श्योर हूं कि वो भी मेरे लिए वैसा ही महसूस करते थे''.
''शो ऐसा है कि कभी-कभी आप एक-दूसरे की सोच को नहीं पढ़ सकते और आपस में भिड़ जाते हैं. पर इसका ये मतलब नहीं कि दर्शक जजमेंटल हो जाएं और उसे फेक कहने लगे. आपको बस कुछ ही चीजें दिखाई जाती हैं''.
''हमने एक घर में 24 घंटे बिताएं हैं. और विश्वास करें कि हम में से किसी ने भी कभी किसी के गेम का इस्तेमाल करने या किसी के गेम में टांग अड़ाने की कोशिश नहीं की. हम दोनों को पता था कि बाकी हाउसमेट्स चाहते थे कि हम गेम से बाहर हो जाएं और इसलिए हम एक-दूसरे के साथ एक सपोर्ट के तौर पर रहे''.
पवित्रा का यह बयान एजाज के लिए पॉजिटिव हिंट दे रहा है. भले ही पवित्रा ने अपने प्यार को सीधे तौर पर जाहिर नहीं किया पर उनकी बातों और शो में एजाज के साथ उनकी बॉन्डिंग यही दर्शाती है.
बता दें वीकेंड का वार में सनी लियोनी बतौर गेस्ट आईं थी. उन्होंने घरवालों के साथ एक मजेदार गेम खेला. इस दौरान सनी ने एजाज को ईसीजी का डायग्राम दिखाते हुए उनसे इसका मतलब पूछा था.
सनी के इस सवाल पर एजाज ने अपने दिल की बात बताई थी. उन्होंने कहा था- मेरे दिल की हर धड़कन में पवित्रा है. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं. दिन-ब-दिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे और प्यार सा हो रहा है.