भोजपुरी सिनेमा के किंग पवन सिंह का नया गाना 'आ जइहे पांच के' लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. बुधवार को अपने बर्थडे के मौके पर पवन सिंह ने उनका नया गाना रिलीज किया. बदले में फैंस ने भी गाना हिट कराके रिटर्न गिफ्ट दिया.
पवन सिंह उन पॉपुलर स्टार्स में से हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक सुर्खियों में रहते हैं. दोस्ती हो या प्यार अकसर ही भोजपुरी किंग को लेकर कई विवाद भी सामने आते रहते हैं.
एक वक्त वो भी था जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रोमांस के चर्चे हुआ करते थे. कहा जाता है कि अपनी पहली पत्नी नीलम की मौत के बाद पवन सिंह काफी अकेले पड़े थे. दुख की इस घड़ी में पवन सिंह की लाइफ में अक्षरा की एंट्री हुई.
पहले तो पवन सिंह और अक्षरा अच्छे दोस्त बने. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियों के किस्से सुनाई देने लगे. अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी लोगों की नजरों में आई ही थी कि उनकी दूसरी शादी की खबर ने सबको चौंका दिया.
अक्षरा और पवन सिंह की नजदीकियां देख कर लगता था कि दोनों आगे चल कर शादी करेंगे. पर पवन सिंह ने अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते में रहते हुए ज्योति सिंह नाम की लड़की से दूसरी शादी रचा ली.
फैंस की तरह अक्षरा सिंह के लिये भी ये खबर शॉकिंग थी. जब अक्षरा सिंह से पवन सिंह की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
पवन सिंह की दूसरी के बाद अक्षरा सिंह को इतना बड़ा झटका लगा कि उन्होंने उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था.