बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी फिल्मों के एक्टर भी काम के बदले मोटी फीस लेते हैं. कुछ एक्टर तो ऐसे भी हैं, जिनके सिर्फ नाम से ही फिल्में चल जाती हैं. बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री भी काफी आगे निकल चुकी है. यहां के कई एक्टर्स बड़ा नाम बना चुके हैं. इसमें रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह और खेसारी लाल जैसे कई नाम शामिल हैं. यह एक फिल्म के लिए तगड़ी फीस लेते हैं. एक नजर डालते हैं भोजपुरी के टॉप एक्टर्स और उनकी फीस पर...
पवन सिंह को उनकी फिजीक के लिए भोजपुरी फिल्मों का सलमान खान कहा जाता है. पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. एक्टर के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं.
'बिग बॉस ओटीटी' से मशहूर हुईं अक्षरा सिंह, भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षरा एक फिल्म को करने के लिए 20 से 22 लाख रुपये लेती हैं. इनके सोशल मीडिया पर चार मिलियन फॉलोअर्स हैं.
दिनेशलाल यादव को लोग निरहुआ के नाम से जानते हैं. 2001 में उनके दो म्यूजिक एल्बम ‘बुढ़वा में दम बा’ और ‘मलाई खाए बुढ़वा’ रिलीज हुए थे. इसकी बदौलत उन्हें पहचान मिल पाई थी. यह एक फिल्म करने के 35 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा का शत्रुघ्न कहा जाता है. खेसारी ने साल 2012 में भोजपुरी फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से एंट्री की थी. आज यह एक फिल्म के 40 लाक रुपये चार्ज करते हैं.
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ से लेकर खेसारी लाल यादव तक हर बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी आम्रपाली एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपये की फीस वसूल करती हैं.
अपनी दमदार अदाकारी और ग्लैमरस फोटोज की वजह से मोनालिसा ने फिल्म जगत में तहलका मचाया हुआ है. मोनालिसा सबसे ज्यादा स्टेज शोज करती हैं. एक फिल्म के लिए उन्हें 15 से 20 लाख रुपए फीस दी जाती है. 4.9 मिलियन फॉलोअर्स का दिल मोनालिसा जीतती आ रही हैं.
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के पास आज पैसों की कोई कमी न हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे. आज रवि किशन एक फिल्म के करीब 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
अपनी लाजवाब एक्टिंग के अलावा बोल्डनेस और बेहतरीन गानों के लिए काजल राघवानी जानी जाती हैं. यह एक फिल्म के लिए 20-25 लाख रुपये चार्ज करती हैं.