scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक बंद रहेगा आमिर खान का फोन, ये है बड़ी वजह

आमिर खान
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से पहले एक बड़ा कदम उठाया है. जहां इस डिजिटल युग में, हम हर पंद्रह मिनट में अपने फोन को चेक करते हैं, वहीं आमिर खान ने फिल्म की रिलीज तक फोन को इस्तेमाल ना करने का फैसला लिया है. ऐसा उन्होंने क्यों किया आइए जानते हैं. 

आमिर खान
  • 2/8

लोगों इस बात से अच्छी तरह वाक‍िफ हैं कि आमिर अपने हर किरदार में परफेक्शन लाने के लिए हर छोटी से छोटी बारीकी पर ध्यान देते हैं.  वे अपने प्रोजेक्ट्स में खुद को किरदार के जरूरत मुताबिक खुद को ढाल लेते हैं. 

आमिर खान
  • 3/8

अब अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर ने ये अलग ही तरीका अपनाया है. एक्टर का मानना है कि फोन उनके काम में लगातार अड़चन पैदा कर रहा है. वे नहीं चाहते कि 'लाल सिंह चड्ढा' में उनका फोन बाधा बने, इसलिए अभिनेता ने यह कदम उठाया है. 

Advertisement
आमिर खान
  • 4/8

यह फिल्म इस साल की अब तक की बहुप्रतीक्षित रिलीज है और हर बार की तरह इस बार भी आमिर खान स्टारर यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी. ‘लाल सिंह चड्ढा' में आमिर और करीना कपूर खान एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे. 

आमिर खान
  • 5/8

दोनों ने पिछली बार फिल्म '3 इडियट्स' में साथ काम किया था. फिल्म में मोना सिंह भी अहम किरदार में हैं. मोना ने भी आमिर-करीना के साथ 3 इड‍ियट्स में काम किया हुआ है. इन तीनों को लाल सिंह चड्ढा में एक बार फिर दर्शक देखेंगे. 
 

आमिर खान
  • 6/8

आमिर खान की क्रिसमस रिलीज हर बार हिट रही हैं- चाहे वह पीके, दंगल, धूम 3, तारे जमीन पर या फिर गजनी हो. आमिर अपने इन प्रोजेक्ट्स में अपना 100 परसेंट योगदान के लिए जाने जाते हैं. 

आमिर खान
  • 7/8

रिपोर्ट्स है कि आमिर खान इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं. वे इसके शूट और पोस्ट प्रोडक्शन के एक इंटेंस फेज में हैं. 

आम‍िर खान
  • 8/8

ऐसे में आवश्यक चीजों को अहमियत देते हुए एक्टर ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों माना जाता है. 

Advertisement
Advertisement