पंजाबी स्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ हमेशा अपने गानों से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' में भी एक स्पेशल सॉन्ग किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत ने 'कांतारा चैप्टर 1' में रिबेल सॉन्ग गाया है जिसमें उनका लुक पूरी तरह अनोखा है. सिंगर ने इस गाने से जुड़ी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत ने गाने में एक क्लासिक मरून कलर का आउटफिट पहना था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पगड़ी भी बांधी. इस लुक के साथ सिंगर ने अपनी नाक पर एक सेप्टम भी पहना था.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत ने गाने में अपने हाथों में कई सारे आभूषण भी पहने थे जिससे उनके लुक में एक अलग चमक नजर आई. आमतौर पर सिंगर ऐसे लुक में नजर नहीं आते हैं. लेकिन 'कांतारा' जैसी फिल्म के लिए उनका ये लुक काफी शानदार लगा है.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत और ऋषभ शेट्टी का ये कोलैब फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. जब उन्हें मालूम पड़ा कि 'कांतारा चैप्टर 1' में दिलजीत का गाना है, तो फिल्म के लिए उनकी एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई थी. दिलजीत खुद भी ऋषभ की फिल्म के मुरीद हैं.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत ने जब ऋषभ की फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया था, तब उन्होंने खुलासा किया कि वो 'कांतारा' देखकर इमोशनल हो गए थे. ऋषभ की फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. कुछ समय पहले ऋषभ ने भी खुलासा किया था कि दिलजीत ने अपने शोज रद्द किए, ताकि वो उनकी फिल्म 'कांतारा' का पहला पार्ट दोबारा पूरी टीम के साथ देख सकें.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब दिलजीत ने किसी साउथ की फिल्म के लिए कोलैब किया. पिछले साल ही उन्होंने प्रभास की फिल्म 'कल्कि' के लिए स्पेशल सॉन्ग किया था जिसे भी काफी प्यार मिला था.
Photo: Instagram @diljitdosanjh