यूट्यूबर ध्रुव राठी ने हाल ही में अपनी नई वीडियो के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर स्किन गोरी करने वाले ट्रीटमेंट कराने का आरोप लगाया था. इसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण समेत काजोल, बिपाशा बसु और प्रियंका चोपड़ा जैसी कई हसीनाओं का नाम लिया.
'द फेक ब्यूटी ऑफ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज' टाइटल वाली इस वीडियो में, ध्रुव राठी ने कहा कि जो सुंदरता आपको लगती है कि भगवान की देन है, वो असल में डॉक्टर की देन हो गई है. उन्होंने कई कॉस्मेटिक सर्जरी प्रोसीजर का जिक्र किया, जैसे नाक की सर्जरी, लिप फिलर्स, फैट रिमूवल, जॉलाइन ऑग्मेंटेशन, फेस लिफ्ट, बोटॉक्स. राठी के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक्ट्रेसेज के पुरानी और नई फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
काजोल
काजोल के ट्रांसफॉर्मेशन ने हमेशा से सबका ध्यान खींचा है. खासकर उनकी गोरी स्किन ने. फिल्म 'बाजीगर' के समय की काजोल को याद करें और अब देखें, तो उनके चेहरे पर फर्क बिल्कुल साफ है. फिल्म 'माई नेम इज खान' में उन्हें साफ स्किन के साथ देखा गया था. तभी अफवाहें फैलीं कि उन्होंने स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है. हालांकि एक्ट्रेस ने कभी इसे कन्फर्म नहीं किया.
रेखा
गुजरे जमाने की सबसे फेमस अदाकाराओं में एक रेखा फिल्मों में आने से पहले गहरे रंग की और गोल-मटोल लड़की हुआ करती थीं. लेकिन इस साउथ इंडियन डीवा ने खुद को समय के साथ बदल लिया. उनकी टाइमलेस क्लासिक कांजीवरम साड़ी कलेक्शन से लेकर ग्लोइंग लुक तक, आज भी वे चमकती हैं. पहले रेखा गहरे रंग की थीं, लेकिन अब उन्हें वैसा नहीं कहा जा सकता.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने समय-समय पर स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट की अफवाहों को कैजुअली खारिज किया है. लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे पर बदलाव इतने साफ थे कि अनुमान लगाना मुश्किल नहीं कि उन्होंने सही में कुछ करवाया हुआ है. काफी समय से उनके गोरेपन के सीक्रेट पर चर्चा होती रही है. पता नहीं वह ग्लो समय के साथ इतना आया या परमानेंट है, लेकिन उन्होंने इसे अपना प्रेग्नेंसी ग्लो बताया था. क्या आपने कभी प्रेग्नेंसी ग्लो को इस हद तक देखा है?
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी बिपाशा बसु हमेशा अपने गहरे रंग और शार्प लुक्स के लिए जानी जाती थीं. हालांकि माना जाता है कि ट्रोलिंग, बुरे कमेंट्स और इंडस्ट्री के प्रेशर के बाद उन्होंने स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट को चुन लिया था. अब बिपाशा डस्की ब्यूटी नहीं रहीं.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने कई सर्जिकल प्रोसीजर करवाए हैं. इसमें स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट भी शामिल है. प्रियंका के चेहरे पर मिस वर्ल्ड के दिनों और अब के बीच का फर्क साफ दिखता है. उनकी स्किन अब ज्यादा गोरी हो गई है. इसके अलावा अपनी नाक की सर्जरी के बारे में प्रियंका खुलकर कई बार बात कर चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी स्किन के रंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. करियर की शुरुआत में दीपिका की सन-किस्ड स्किन थी, लेकिन बाद में हल्की हो गई. डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' में उन्होंने अपना गहरा रंग फ्लॉन्ट किया था. मगर आने वाली प्रोजेक्ट्स में उनका रंग साफ होता चला गया.