इंडस्ट्री में फिटनेस ट्रेनर और एक्टर्स का रिश्ता बेजोड़ रहा है. एक्टर्स के सिक्स पैक की बात हो या जीरो फिगर की, इसका सारा क्रेडिट इन सेलिब्रिटी ट्रेनर्स को ही जाता है. कई बार ये फिटनेस ट्रेनर्स एक्टर की तुलना में ज्यादा पॉपुलर रहते हैं. वहीं फैंस भी अब इन एक्टर्स के बजाय अपने इन फेवरेट ट्रेनर्स को फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि यूथ इन्हें लाखों की संख्या में फॉलो कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुए इन ट्रेनर्स से बातचीत कर उनकी सक्सेस स्टोरी आपसे शेयर कर रहे हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान इन दिनों नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. बता दें, नुपुर शिखरे प्रफेशन से फिटनेस ट्रेनर हैं. आयरा नुपुर से लॉकडाउन के दौरान मिली थीं. जहां नुपुर उन्हें ट्रेन कर रहे थे. इसी बीच इनके बीच प्यार हुआ और आयरा ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर दिया. बता दें, नुपुर आयरा से पहले आमिर खान, सुष्मिता सेन जैसी पर्सनैलिटी को ट्रेन कर चुके हैं.
यास्मीन कराचीवाला को बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप सेलिब्रिटी में से एक कहा जाता है. यास्मीन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यास्मीन आज टॉप की ज्यादातर ए लिस्टर्स एक्ट्रेसेज को ट्रेनिंग देती हैं.
आजतक से बातचीत केे दौरान यास्मीन ने बताया, 'मैं एक लंबे समय से इस इंडस्ट्री में हूं. लेकिन कभी फेम के लिए काम नहीं किया है. मेरी यही कोशिश रही है कि अपने काम के प्रति ईमानदार रह सकूं. शुक्रगुजार हूं कि मैंने अपनी सक्सेस का सिर पर चढ़ने नहीं दिया है. आज भी मेरे अंदर सीखने की भूख खत्म नहीं हुई है. हमेशा नई तकनीक सीखना मुझे पसंद है. यास्मीन क पहली सेलिब्रिटी करीना कपूर रही हैं. बता दें, जीरो फिगर का ट्रेंड भी यास्मीन की ही देन है. अपने ट्रेनी में यास्मीन कटरीना को सबसे चैलेंजिंग मानती हैं. बकौल यास्मीन कटरीना हर किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और जिस वजह से मुझे उसके अनुसार ट्रेनिंग देनी पड़ती है. मेरा और कैट का सफर लगभग 15 साल का रहा है. एक जबरदस्त बॉन्डिंग बन चुकी है. इन दिनों यास्मीन आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कीर्ति खरबंदा, कैटरीना कैफ, सोफिया और अनन्या पांडे को ट्रेन कर रही हैं.
सत्यजीत चौरसिया
जब नागपुर छोड़ सत्यजीत चौरसिया मुंबई अपने करियर की तलाश में आए, तो उस वक्त अंजान शहर में परिवार की जिम्मेदारी संभालना, सत्यजीत के लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. सत्यजीत की जिंदगी उस वक्त बदली, जब उनका सामना आमिर खान से हुआ. सत्यजीत आज भी अपनी सक्सेस का क्रेडिट आमिर खान को ही देते हैं. अपनी जर्नी की कहानी आजतक से शेयर करते हुए सत्यजीत बताते हैं, मैं इश्क के सेट पर आमिर को देख उनसे ऑटोग्राफ लेने दौड़ा. इस बीच मैंने उनसे कहा कि नागपुर में जिम ट्रेनर हूं और यहां करियर बनाने आया हूं. आमिर ने फौरन मुझसे पूछा कि क्या मैं गुलाम के लिए ट्रेन कर सकता हूं. तब से मैं आमिर संग जुड़ा रहा. अपनी पॉपुलैरिटी पर बात करते हुए सत्यजीत कहते हैं, आमिर की गजनी लुक वाले बॉडी बिल्डिंग ने मुझे पॉपुलैरिटी दी. आमिर के उस लुक के लिए लगभग एक साल लगे और रोजाना चार घंटे की ट्रेनिंग होती थी.
वैसे अपने चैलेंजिंग ट्रेनी के बारे में बात करते हुए सत्यजीत कहते हैं, उन्हें बैंग -बैंग के दौरान रितिक को ट्रेन करना सबसे चैलेंजिंग लगा था. उस वक्त रितिक एक इंजरी से गुजर रहे थे. ऐसे में हमेशा मुझे डर सताता था कि कहीं मेरी कोई लापरवाही से उनको चोट न पहुंच जाए. केवल बॉलीवुड ही नहीं, वे बिजनेसमेन लक्ष्मी मित्तल, अंबानी फैमिली के कई मेंबर्स को ट्रेन कर चुके हैं.
लोग मुझे रणबीर कपूर की वाइफ बुलाया करते थे - प्रदीप भाटिया
प्रदीप भाटिया इंडस्ट्री के सक्सेफुल ट्रेनर में से एक हैं. दिल्ली से अपना करियर बनाने मुंबई आए प्रदीप बताते हैं, आज जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपका सक्सेस मंत्रा क्या है, तो यही कहता हूं कि किसी की बात न सुनें, बस अपने मन की करें. अगर मैंने दिल्ली के दिनों में अपने परिवार या दोस्तों की बात सुन ली होती, तो मैं आज यहां नहीं होता. मैंने सबसे पहले स्मृति ईरानी को ट्रेन किया है. इसके बाद मैं ऋषि कपूर-नीतू कपूर को ट्रेनिंग दी है. लेकिन रणबीर कपूर के आने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई. सही मायने में फेम का स्वाद चखा. रणबीर मुझे अपने हर शूटिंग में ले जाया करता था. लोग तो मुझे रणबीर की वाइफ तक कह कर चिढ़ाया करते थे. प्रदीप इन दिनों विनीत कुमार सिंह और दिलजीत दोसांझ को ट्रेन कर रहे हैं.
वहीं प्रदीप को सबसे चैलेंजिंग बादशाह लगते है. प्रदीप बताते हैं, पिछले लॉकडाउन में दो महीने में उनका 17 किलो वजन घटाया था. अब फिर जाकर उन्होंने अपना वजन बढ़ा लिया है. उन्हें खाने से बहुत प्रेम है. ऐसे में कितनी बार उलझ जाते हैं.
शाहरुख के सीक्स पैक का क्रेडिट जाता है प्रशांत को
प्रशांत सावंत भले सेलिब्रिटी ट्रेनर बन गए हैं, लेकिन आज भी उन्होंने अपने सक्सेस को सिर पर सवार नहीं होने दिया है. प्रशांत बताते हैं, फिटनेस ट्रेनिंग के करियर की शुरुआत में ही मेरी मुलाकात शाहरुख खान से हुई थी. मैं उन दिनों किंग खान को अशोका की ट्रेनिंग दे रहा था. इसके बाद ओम शांति ओम में जब शाहरुख के सिक्स पैक की चर्चा हुई, तो लोग मुझे भी पहचानने लगे थे. इसके बाद प्रशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है.
आज प्रशांत को इंस्टा पर कई बड़े सेलिब्रिटी फॉलो करते हैं. प्रशांत को लोगों को शेप में लाना बहुत पसंद है. उनकी ट्रेनिंग का तरीकेकार उन्हें सबसे अलग करता है. पिछले कुछ समय से चल रहे कोरोना और लॉकडाउन की वजह से प्रशांत ऑनलाइन क्लासेस में ज्यादा मशगूल हो गए हैं. प्रशांत की पॉपुलैरिटी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.