एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज, फोटोज और परिवार के साथ बिताए पलों को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में जरीन को पेट्स क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान क्लीनिक के बाहर उन्हें एक बिल्ली मिल गईं जिसे पैंपर करते हुए जरीन की तस्वीरें वायरल हो रही है.
फोटो साभार- योगेन शाह
बिल्ली को पुचकारते हुए और उसे सहलाते हुए जरीन खान की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. जरीन बिल्ली को अपने पास बुलाती देखी जा सकती हैं.
फोटो साभार- योगेन शाह
जरीन को जानवरों से बहुत लगाव है. उनके पास एक सफेद बिल्ली भी है. कुछ समय पहले जरीन ने अपने नाना के साथ अपनी पेट कैट की फोटो भी शेयर की थी. अपनी पेट कैट के साथ जरीन की भी फोटोज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है.
तो अब पेट क्लीनिक के बाहर मिली इस बिल्ली के साथ भी जरीन का प्यार लाजिमी है. उनकी ये फोटोज फैंस के बीच चर्चा में है.
फोटो साभार- योगेन शाह
इस दौरान जरीन ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम्स के साथ चेहरे पर मल्टीकलर्ड मास्क लगाए हुए देखी गईं. उन्होंने बिल्ली के पास आने के बाद अपना मास्क उतारा और मुंह बनाते हुए भी दिखीं.
फोटो साभार- योगेन शाह
लॉकडाउन के दौरान जरीन का एक वीडियो काफी चर्चा में था. इस वीडियो में उन्होंने लीलावती अस्पताल की खराब सर्विस पर नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल, उनके नाना की तबियत खराब थी लेकिन हॉस्पिटल की तरफ से कोरोना वायरस के कारण जरीन और उनके नाना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
जरीन खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट अंशुमन झा कास्ट किए गए थे.