आमिर खान हाल ही में परिवार के साथ एक फैमिली वेडिंग में शिरकत कर वापस आए हैं. एक्टर को पत्नी किरण राव, बेटी इरा और बेटे आजाद के साथ गेटवे ऑफ इंडिया में स्पॉट किया गया था. दरअसल, आमिर अपने रिश्तेदार की शादी के लिए अलीबाग गए थे. अब इरा ने अपनी कजिन जैन खान की हल्दी सेरेमनी की फोटोज साझा की है.
इरा खान ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर में इरा की कजिन जैन खान अपने हसबेंड के साथ झूले पर बैठी नजर आ रही हैं. इरा उनके पीछे यलो ड्रेस में खड़ी स्माईल करती दिख रही हैं.
दूसरी फोटो में इरा की कजिन उन्हें किस देती देखी जा सकती हैं. फोटो में इरा के बगल में उनके कथित बॉयफ्रेंड नुपूर शिकरे भी खड़े हैं.
मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में इरा और नुपूर के रिलेशन को लेकर काफी चर्चा थी. नुपूर आमिर खान के फिटनेस कोच हैं. रिपोर्ट्स थी कि इरा और नुपूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
वहीं इरा के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड ब्लाउज के साथ यलो साड़ी पहनी है. आंखों पर काला चश्मा और बन शेप हेयरस्टाइल रखा है. नुपूर ने यलो कुर्ता-पायजामा पहना है.
इन फोटोज को शेयर करते हुए इरा ने अपनी कजिन और उनके हसबेंड को बधाई दी. उन्होंने लिखा- 'इन दो खूबसूरत इंसानों और उनके खूबसूरत रिश्ते के नाम...मैं बस कहना चाहती हूं...FINALLY!'.
शादी में एक्टर इमरान खान भी पहुंचे थे. जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं जिसमें इमरान खान भी नजर आ रहे हैं. इमरान खान लाइट ब्लू शर्ट और जैकेट पहने फॉर्मल लुक में देखे जा सकते हैं.