scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में हर दिन बदलते हैं रिश्ते, लेकिन दोस्तों की ये जोड़ी रही यादगार

अली गोनी-राहुल वैद्य
  • 1/7

बिग बॉस के हर सीजन में हमें कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. बिग बॉस भारत के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. शो में हमने कई बार कंटेस्टेंट्स को लड़ते हुए देखा, तो कई बार कंटेस्टेंट्स की पक्की दोस्ती देखने को मिली. लेकिन कुछ दोस्ती ऐसी भी रहीं जो कभी शायद ही टूटेंगी. वैसे तो कई बार हमें शो के अंदर ये भी सुनने को मिलता है कि घर में किसी भी कंटेस्टेंट पर भरोसा करना काफी मुश्किल होता है. 

अली गोनी-राहुल वैद्य
  • 2/7

अली गोनी ओर राहुल वैद्य बिग बॉस सीजन 14 के ऐसे कंटेस्टेंट्स रहे, जिनकी दोस्ती लोगों के जुबान पर चढ़ गई. दोनों को शो के शुरुआत से ही एक दूसरे को सपोर्ट ओर मदद करते हुए देखा गया. यहां तक के ये सुना गया की अगर अली खुद फिनाले तक नहीं पहुंचेंगे तो वे अपनी जगह राहुल वैद्य को देखना पसंद करेंगे. 

मनु पंजाबी-मनवीर गुर्जर
  • 3/7

बिग बॉस सीजन 10 में मनु पंजाबी ओर मनवीर गुर्जर की जोड़ी काफी हिट रही. जहां मनवीर शो जीते ओर दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल. दोनों हमेशा ही एक दसूरे को सपोर्ट करते नजर आएं ओर खूब सारी मस्ती भी. 

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी-रश्मि देसाई
  • 4/7

देवोलीना भट्टाचार्जी ओर रश्मि देसाई भी अपने सीजन 13 में काफी करीब नजर आएं. वे दोनों हर मुश्किल वक्त में एक दूसरे के साथ खड़े रहे, हालांकि कुछ वक्त ऐसे भी आएं जहां दोनों के विचार नहीं मिले, लेकिन फिर भी दोनों की दोस्ती बरकरार रही और तो और सीजन 14 में जब देवोलीना, एजाज की प्रॉक्सी बनकर घर में आईं तब रश्मि अपनी दोस्त देवोलीना को सपोर्ट करने घर पर दिखीं. 

श्वेता तिवारी-समीर सोनी
  • 5/7

बिग बॉस के सीजन में श्वेता तिवारी और समीर सोनी की काफी प्यारी दोस्ती देखने को मिली. वे शो के अंदर एक दूसरे से बातचीत करते काफी नजर आएं. कुछ मुद्दों पर एक दूसरे की मदद करते दिखें. ये दोनों बिग बॉस के घर में दोस्ती का उदहारण बने. 

गौरव चोपड़ा-बानी
  • 6/7

बानी हमेशा ही अपने अंदाज में बात करने के लिए जानी जाती हैं. जब कुछ लोगों ने गौरव गौरव चोपड़ा और बानी की दोस्ती को लेकर सवाल उठाए, तब भी वे दोनों अपनी दोस्ती पर अड़े रहे और उसे कायम किया. दोनों एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते दिखें और शो के दौरान मुश्किल वक्त में एक दूसरे का साथ दिया. 

सना-आश्का
  • 7/7

बिग बॉस के सीजन 6 में भी एक बेहद ही प्यारी दोस्ती देखने को मिली थी. वो थी सना और आश्का की. वैसे हमेशा ही कहा जाता है कि 2 महिलाएं कभी भी दोस्त नहीं हो सकती, लेकिन इन दोनों ने ये बात गलत साबित की. दोनों ने ही अपनी दोस्ती और अटल रिश्ते के द्वारा लोगों तक दोस्ती की प्रेरणा पहुंचाई.
 

Advertisement
Advertisement