scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब ऑनस्क्रीन नेता बनीं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज, दिखा दबंग अंदाज

ऋचा चड्ढा
  • 1/7

वर्सेटाइल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने अभिनय की वजह से खूब तारीफ पाती आई हैं. जैसे भी रोल्स उनकी झोली में आए हैं उन्होंने उसे अपना बना लिया है. फुकरे में भोली पंजाबन के उनके रोल को भला कौन भूल सकता है. मसान फिल्म में किए गए उनके अभिनय को भला कौन भूल सकता है. एक्ट्रेस अब एक नए रोल में नजर आने जा रही हैं. फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर से ऋचा का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म में वे एक चीफ मिनिस्टर का रोल प्ले करने जा रही हैं. आइए जानते हैं ऋचा से पहले किन एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर पॉलिटिशियन्स का रोल प्ले किया है. 

सुचित्रा सेन
  • 2/7

सुचित्रा सेन- गुलजार की फिल्म आंधी अपने समय की हिट फिल्म रही है. मगर ये फिल्म कंट्रोवर्सी में भी रही थी. ऐसा माना गया था कि फिल्म में सुचित्रा सेन का किरदार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मेल खाता है. फिल्म में सुचित्रा ने एक पॉलिटिशियन का रोल प्ले किया था और इसे खूब पसंद किया गया था.

जुही चावला
  • 3/7

जुही चावला- फिल्म गुलाबी गैंग कई वजहों से सुर्खियों में रही थी. फिल्म में माधुरी दीक्षित और जुही चावला जैसी दिग्गज एक्ट्रेस एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. फिल्म में जुही एक पॉलिटिशियन के रोल में थीं. फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 
 

Advertisement
दिव्या दत्ता
  • 4/7

दिव्या दत्ता- एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की वर्सेटाइल एक्टिंग भी किसी से छिपी नहीं है. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में एक दबंग महिला नेता के रोल में नजर आई थीं. उनका किरदार फिल्म में निगेटिव शेड्स लिए हुए था.

कटरीना कैफ
  • 5/7

कटरीना कैफ- बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने फिल्म राजनीति में एक महिला नेता का रोल प्ले किया. इस फिल्म में उन्होंने एक चैलेंजिंग रोल एक्सेप्ट किया और उन्हें फैन्स का भी खूब प्यार मिला. कटरीना के करियर में ये फिल्म एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इतनी बड़ी स्टार कास्ट और दिग्गज एक्टर्स के बावजूद भी कटरीना इस फिल्म में अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब रही थीं. 

देव्येंदु शर्मा संग इशा तलवार
  • 6/7

ईशा तलवार- युवा एक्ट्रेस ईशा तलवार ने हाल ही में वेब सीरीज मिर्जापुर में महिला सीएम का रोल प्ले किया है. उनके गेटअप से लेकर एक्टिंग सब फैन्स को काफी पसंद आई है. इशा फिल्म में दिव्येंदु संग रोमांस करती भी नजर आईं. मिर्जापुर के अगले सीजन में फैन्स पहले से ही इशा से उम्मीद लगाए बैठे हैं. 

कंगना रनौत
  • 7/7

कंगना रनौत- कंगना रनौत दिग्गज नेता जयललिता की बायोपिक फिल्म में लीड रोल प्ले करने जा रही हैं. फिल्म पिछले साल से ही सुर्खियों में बनी हुई है. जयललिता के रोल में कंगना का लुक पहले ही वायरल हो चुका है. फैन्स को अब बस एक्ट्रेस की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement