फिल्म कुछ कुछ होता है में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके एक्टर परजान दस्तूर अपनी मंगेतर डेलना श्रॉफ संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी पारसी रीती-रिवाजों से हुई. शादी में परजान सफेद कुर्ता पायजामा और सिर पर टोपी पहने नजर आए और डेलना ने मरून रंग की साड़ी पहनी हुई थी.
शादी की तस्वीर परजान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्टेटस पर लगाई हुई है. शादी की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
परजान के कुछ दोस्तों और फैन्स ने भी शादी की तस्वीरें शेयर की हुई हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. #DELCOUNTSTHESTARS हैश टैग के साथ इन तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है.
दोनों की अन्य भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिनमें वह शादी में शरीक हुए अन्य मेहमानों के साथ नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि परजान फिल्म कुछ कुछ होता है के बाद धारा के विज्ञापन में नजर आए थे जो आज भी लोगों के जेहन में है.
परजान ने इंगेजमेंट के बाद से ही अपनी और डेलना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना और शादी को लेकर लोगों को टीज करना शुरू कर दिया था.
उनकी एक तस्वीर काफी लाइक और शेयर की गई जिसमें वह समंदर किनारे ढलती शाम के वक्त डेलना को रिंग देकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.