scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

50 दिन के लिए अंडरग्राउंड हुए मनोज बाजपेयी, सामने आई डिटेल

मनोज
  • 1/7

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. फिल्मों में जरूर वे सहकलाकार के रोल में नजर आते हैं, लेकिन ओटीटी पर तो बतौर लीड हीरो भी वे अपनी पहचान बना चुके हैं.
 

मनोज
  • 2/7

अब खबर आ रही है कि मनोज  बाजपेयी ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. इस प्रोजेक्ट के लिए मनोज ऐसी तैयारी करने जा रहे हैं जो आज से पहले उन्होंने कभी नहीं की.
 

मनोज
  • 3/7

खबर है कि कि मनोज इस बार अंडरग्राउंड होने जा रहे हैं. वे पूरी दुनिया से अपना संपर्क काटने वाले हैं और खुद को एकदम आइसोलेट में रखेंगे. अभी तक उनकी इस नई फिल्म की ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन मनोज की तैयारी देख लग रहा है कि वे कुछ बड़ा करने जा रहे हैं.

Advertisement
मनोज
  • 4/7

सूत्रों के मुताबिक मनोज बाजपेयी कुल 50 दिन अंडरग्राउंड रहने वाले हैं. वे 15 दिन एक वर्कशॉप अटेंड करने वाले हैं जहां पर उनके रोल को लेकर काफी कुछ सिखाया जाएगा.

मनोज
  • 5/7

बताया जा रहा है कि मेकर्स इस बात से खासा खुश हैं कि मनोज बाजपेयी जैसा आला दर्जे के अभिनेता भी उनकी वर्कशॉप अटेंड कर रहा है और अपने किरदार के लिए इतनी मेहनत कर रहा है.
 

मनोज
  • 6/7

इस खास वर्कशॉप को डायरेक्टर कनु बहल आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने बड़े पैमाने पर इस वर्कशॉप की तैयारी की है और काफी कुछ एक्सपलोर करने का मौका दिया है. मनोज भी इस तैयारी से खुश हैं.
 

मनोज
  • 7/7

वैसे इस समय मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग सीरीज द फैमिली मैन 2 की वजह से भी सुर्खियों में चल रहे हैं. सीरीज की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. अब इसे गर्मियों में रिलीज करने की तैयारी है.

Photo Credit- Manoj Instagram

Advertisement
Advertisement