scorecardresearch
 

Film Wrap: बिग बॉस छोड़ने पर सलमान का आया जवाब, टमाटर पर क्यों ट्रोल हुए सुनील शेट्टी?

मंगलवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. काफी वक्त से चर्चा थी कि अब सलमान खान बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे. शो छोड़ने को लेकर सलमान  का स्टेटमेंट सामने आ चुका है. वहीं दूसरी तरफ सुनील शेट्टी टमाटर पर दिए बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, सुनील शेट्टी
सलमान खान, सुनील शेट्टी

मंगलवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. काफी वक्त से चर्चा थी कि अब सलमान खान बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे. शो छोड़ने को लेकर सलमान  का स्टेटमेंट सामने आ चुका है. वहीं दूसरी तरफ सुनील शेट्टी टमाटर पर दिए बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं.  इधर पवन सिंह संग दोस्ती को लेकर खेसारी लाल यादव के मैनेजर ने बड़ी बात कही है. फिल्म रैप में जानते हैं कि आज के दिन की बड़ी खबरें. 

क्या सच में सालों बाद सलमान खान छोड़ देंगे बिग बॉस? सामने आया एक्टर का जवाब 
बिग बॉस आज इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बन चुका है और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं सलमान खान. बिग बॉस शो की आधी से ज्यादा TRP सलमान के नाम पर ही आती है. दबंग खान शो की पहचान बन चुके हैं. एक्टर के कई ऐसे फैंस हैं, जो सिर्फ उन्हीं के लिए इस शो को शिद्दत से फॉलो करते हैं. ऐसे में जब खबरें सामने आईं कि सलमान खान बिग बॉस शो छोड़ रहे हैं, तो उनके फैंस का दिल टूट गया. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं...

टमाटर को लेकर सुनील शेट्टी ने दिया बयान, लेकिन क्यों कट रहा बवाल? जानें असल माजरा
सोशल  मीडिया पर सुनील शेट्टी और टमाटर एकसाथ ट्रेंड कर रहा है. दरअसल सुनील के टमाटर पर दिए स्टेटमेंट को बहुत ही गलत तरीके से प्रोजेक्ट किया गया है. जिसकी वजह से पूरा बवाल हुआ है. 

Advertisement

बिग बॉस OTT में ध्रुव राठी की एंट्री! यूट्यूबर की फैन फॉलोइंग बढ़ाएगी TRP?
बिग बॉस ओटीटी 2 में एक और यूट्यूबर की एंट्री होने वाली है. सुनने में आया है जाने माने स्टार यूट्यूबर ध्रुव राठी रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं. पहले से शो में आशका भाटिया, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव जैसे नामी सोशल मीडिया इफ्लूएंसर ने धमाल मचाया हुआ है. अब ध्रुव राठी भी अगर उनकी गैंग में शामिल हुए तो समझिए गदर मच जाएगा.

अक्षय से पहले रजनीकांत-कमल हासन भी बने भोलेनाथ, आपने देखी ये फ‍िल्में? 
OMG 2 में अक्षय कुमार को भगवान शिव के गेटअप में देखना जनता को पहले तो खूब पसंद आया. लेकिन फिल्म के टीजर में कुछ सीन्स से लोगों को आपत्ति भी हो गई. कुछ लोगों को रेलवे पाइपलाइन के नीचे, भोलेनाथ के गेटअप में बैठे अक्षय नहीं सही लगे. अक्षय से पहले भी एक्टर्स भगवान शिव के गेटअप में, अक्सर मजेदार सिचुएशन में ही दिखे हैं.

गोविंदा को टक्कर देने आ रहे हैं भोजपुरी स्टार यश, 'चाची नंबर 1' का फर्स्ट लुक आउट
यश कुमार भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी हर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनने वाली फिल्म "चाची नंबर 1" का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. फिल्म के लीड एक्टर यश कुमार हैं, जिनका दावा है कि "चाची नंबर 1" हर किसी को एंटरटेन करने वाली है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement