scorecardresearch
 

पहली बार हुआ ऐसा, Cannes फिल्म फेस्टिवल में दिखा भोजपुरी हीरो का जलवा, कौन है ये एक्टर?

प्रदीप पांडे चिंटू ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. उनके लिये रेड कार्पेट पर चलना एक बड़ा अचीवमेंट है, जो अब तक किसी भोजपुरी अभिनेता को नहीं मिला है. फोटो शेयर कर उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर खुशी जाहिर की है.

Advertisement
X
प्रदीप पांडेय चिंटू
प्रदीप पांडेय चिंटू

प्रदीप पांडेय चिंटू ने बेहद कम उम्र में भोजपुरी सिनेमा में काफी शोहरत हासिल कर ली है. अब उन्होंने वो कर दिखाया, जो अब तक कोई ना कर सका. प्रदीप पांडेय चिंटू पहले ऐसे भोजपुरी कलाकार बन गये हैं, जिन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है. कान्स के रेड कार्पेट पर प्रदीप पांडेय चिंटू अलग अंदाज में नजर आए. भोजपुरी हीरो की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

रेड कार्पेट पर छाया भोजपुरी हीरो
प्रदीप पांडे चिंटू ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. उनके लिये रेड कार्पेट पर चलना एक बड़ा अचीवमेंट है, जो अब तक किसी भोजपुरी अभिनेता को नहीं मिला है. फोटो शेयर कर उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि 'रेड कार्पेट पर, 77वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स.' 

'कान्स के रेड कार्पेट पर सिर्फ मैं नहीं, बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा और पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार यहां खड़ा हुआ है. जहां खड़े होना दुनिया के हर कलाकार का सपना होता है. आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे आज उसी रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है.'

उन्होंने आगे लिखा कि 'आप सभी ने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ाने में साथ दिया है. ये साथ जीवन भर बना रहे. इस ऐतिहासिक पल को मैं जिंदगीभर नहीं भूल सकता. मुझे इस बड़े फेस्टिवल का हिस्सा बनाने के लिये कान्स का शुक्रिया. आप सभी को दिल से प्यार.' कम उम्र में प्रदीप पांडेय चिंटू का रेड कार्पेट पर चलना बताता है कि वो 31 की उम्र में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सितारों से काफी आगे निकल चुके हैं. 

Advertisement

कान्स के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले स्टार बने 
चिंटू कान्स में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ऐसे स्टार बन गये हैं. कान्स में उनकी फिल्म 'अग्नि साक्षी' के पोस्टर और ट्रेलर को लॉन्च किया गया. फिल्म के निर्माता राज कुमार आर पांडेय हैं. पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ बढ़ा है. अब भोजपुरी मूवीज सिर्फ की पॉपुलैरिटी सिर्फ भोजपुरी सिनेमा तक सीमित नहीं रह गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement