scorecardresearch
 

नए अंदाज में दिखीं अक्षरा, बदल गया एटीट्यूड, बंदूक दिखाकर बोलीं- पटना की लड़की हूं

भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के अपकमिंग सॉन्ग 'पटना की लड़की है' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसमें अक्षरा सिंह के एक्शन स्टाइल की झलक मिली है, जो उनके दमदार व्यक्तित्व को भी दर्शाता है.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन चुकी हैं. अक्षरा की फिल्म और गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. अब नारी सशक्तिकरण का परचम बुलंद करने वाली भोजपुरी अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह जल्द ही नये अंदाज में नजर आने वाली है. अक्षरा सिंह का नया अंदाज उनके अपकमिंग सॉन्ग 'पटना की लड़की है' में देखने को मिलेगा. 

अक्षरा के गाने का टीजर रिलीज 
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के अपकमिंग सॉन्ग 'पटना की लड़की है' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसमें अक्षरा सिंह के एक्शन स्टाइल की झलक मिली है, जो उनके दमदार व्यक्तित्व को भी दर्शाता है. अक्षरा सिंह के इस गाने का टीजर उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. टीजर रिलीज होते ही तेजी से वायरल भी हो रहा है. 

गाना 'पटना की लड़की है'  का टीजर धांसू है. इसके लिरिक्स के मुताबिक, गाने में पटना की उस लड़की के स्वैग को दिखाया गया है, जो आत्म निर्भर और निडर है. अपकमिंग सॉन्ग को लेकर भोजपुरी क्वीन कहती हैं- पटना की बेटियों में दम है. वो चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं. पटना और बिहार की बेटियां हर फील्ड में अव्वल आ रही हैं.  ऐसे में मेरा यह गाना उन लड़कियों को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर हैं और आत्मनिर्भर बनने की चाह रखती हैं. 

Advertisement

'पटना की लड़की है' गाने के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस गाने में अक्षरा की एक्टिंग और एक्सप्रेशन की काफी तारीफ कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी की एक मात्र फिमेल स्टार हैं, जो अभिनय के साथ गायकी में भी अपना जलवा लगातार बुलंद कर बिहार का नाम रौशन कर रही हैं. उनकी लोकप्रियता सिर्फ भोजपुरी जगत में ही नहीं, बॉलीवुड में भी खूब है. और तो और अब उन्होंने राजनीति में भी अपना कदम बढ़ा दिया है. वो दिग्गज राजनेता प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से जुड़ चुकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement