मुंबई के कांग्रेसियों में रविवार को सोनिया गांधी की रैली को लेकर खासा उत्साह था. लेकिन खुद सोनिया गांधी इस रैली में शरीक नहीं हो पाई. खराब तबीयत के चलते महाराष्ट्र का उनका दौरा रद्द कर दिया गया. उनकी जगह धुले और नंदूरबार में राजबब्बर और गुलाम नबी आजाद रैली को संबोधित करने पहुंचे. वहीं, मुंबई में खासतौर पर राहुल गांधी को बुलाया गया. शरद पवार भी सोनिया गांधी की रैली में शामिल होने वाले थे लेकिन उनके ना आने पर पवार रैली में नहीं गए. एनसीपी ने इसके लिए खराब मौसम का हवाला दिया.