scorecardresearch
 
Advertisement

जो पेड़ लगाया था अब वह फल देने लगा: मुरली मनोहर जोशी

जो पेड़ लगाया था अब वह फल देने लगा: मुरली मनोहर जोशी

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी  से मुलाकात करने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं से आशीर्वाद दिया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ थे. पहले दोनों ने लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की, फिर इसके बाद मुरली मनोहर जोशी के घर गए. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा, 'हमने पार्टी बनाई, नींव का पत्‍थर रखा, जो पेड़ लगाया था उसमें अब फल लग रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi and BJP chief Amit Shah met BJP veterans LK Advani and Murli Manohar Joshi on Friday morning, a day after the party recorded a massive victory in the 2019 general elections. After the meeting, Murli Manohar Joshi said that he was confident of a BJP win and said that the party must deliver its best, times Now channel reported.

Advertisement
Advertisement