पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट चंपारण की धरती का सबसे अहम संसदीय सीट माना जाता है. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह यहां से सांसद हैं. वे इस सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. 2008 के परिसीमन से पहले इस सीट को मोतिहारी के नाम से जाना जाता था. आजादी के बाद से इस सीट पर कांग्रेस का बर्चस्व रहा. लेकिन 1970 के दशक में जनता पार्टी की जीत ने यहां से कांग्रेस का बर्चस्व खत्म किया. यहां से 6 बार कांग्रेस, एक बार जनता पार्टी, 5 बार बीजेपी, दो बार सीपीआई और दो बार आरजेडी ने चुनाव जीता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 3 बीजेपी, 2 आरजेडी और 1 एलजेपी जीती.