लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चुका है. आखरी चरण में मतदान 19 मई को होगा. सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता मोदी जी को जनसमर्थन दे रही है और ममता बनर्जी के खिलाफ है. बीजेपी और पीएम मोदी के पोस्टर हटाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि मेरे साठ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया. अगर ममता दीदी समझती हैं कि हिंसा करके वह कमल खिलने से रोक सकती है तों वह गलत हैं. देखें आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल की अमित शाह से एक्सक्लूसिव बातचीत.