झारखण्ड में सियासी दल अपनी डफली अपना राग के तर्ज पर सीट बंटवारे में लगेहैं. झामुमो एक बार फिर यू टर्न लेते हुए कांग्रेस को ही दरकिनार करने लगाहै. अब झामुमो कह रहा है कि वो झारखण्ड की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ सकताहै.