बीजेपी ने गांधी परिवार के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया है. इस बार सीधे तौर पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को निशाना बनाया है. बीजेपी ने वाड्रा पर एक फिल्म दिखाई जिसे गुनहगार और जमीन का कारोबारी नाम दिया गया है. बीजेपी ने वाड्रा पर जमीन हड़पने और सोलर पॉवर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है. पार्टी ने पूछा है कि सोनिया और राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों है.