हर 5 साल में सरकार बदलना उत्तराखंड की परंपरा है लेकिन एक ही कार्यकाल में कई बार मुख्यमंत्री बदल जाना भी अब यहां की परंपरा बन चुकी है. आजतक के ही कार्यक्रम पंचायत आजतक में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसको लेकर बीजेपी पर तंज भी कसा था कि ये सरकार की नाकामी ही है कि बार बार सीएम बदला जा रहा है. उत्तराखंड को बने महज 21 साल हुए हैं और इतने समय में प्रदेश ने 11 मुख्यमंत्री देख लिए. वहीं 58 साल पुराने हिमाचल प्रदेश को अब तक सिर्फ 14 सीएम ही मिले. और ऐसे में दोनों ही बड़ी पार्टियों के आतंरिक कलह ही खत्म नहीं हो रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी एक दूसरे से ज्यादा आपस में लड़ रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Changing the government every 5 years is the tradition of Uttarakhand, but changing the Chief Minister several times in the same tenure has also become a tradition here. Just 21 years old Uttarakhand has seen 11 CMs. 2022 elections are near snd in such a situation, the internal strife of both the big parties, BJP and Congress, is not ending. Watch this report.