scorecardresearch
 

उत्तराखंड चुनाव: बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव से यात्रा निकालेगी कांग्रेस

तीन दिन की इस यात्रा को उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोडियाल हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसके अलावा उस गांव से भी यात्रा निकाली जाएगी जहां से भारत को उनका पहला जनरल मिला था- बीसी जोशी.

Advertisement
X
बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव से यात्रा निकालेगी कांग्रेस
बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव से यात्रा निकालेगी कांग्रेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए यात्रा निकालेगी कांग्रेस
  • बीजेपी ने बताया राजनीति, हरीश रावत का पलटवार

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. पार्टी की तरफ से राज्य में यात्रा निकाली जाएगी. उस यात्रा के जरिए रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. कहा जा रहा है कि बिपिन रावत की 13वीं पर इस यात्रा की शुरुआत की जा सकती है. उत्तराखंड में इस तरह की कई यात्राएं कांग्रेस आयोजित करने जा रही है. कोशिश है कि हर उस गांव से यात्रा निकाली जाए जहां पर किसी जवान ने अपने प्राणों की आहूति दी है.

तीन दिन की इस यात्रा को उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोडियाल हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसके अलावा उस गांव से भी यात्रा निकाली जाएगी जहां से भारत को उनका पहला जनरल मिला था- बीसी जोशी. इस यात्रा का नाम वीर ग्राम परिक्रमा यात्रा रखा गया है. वैसे कांग्रेस जरूर इस तरह की यात्रा कर रही है लेकिन बीजेपी की नजरों में ये सिर्फ वोट वाली राजनीति है.

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित किया था. लेकिन उस रैली के बाद से ही बीजेपी आक्रमक हो गई और आरोप लगा दिया गया कि बिपिन रावत की तस्वीर को राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अब हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी कि परेड ग्राउंड में हुई रैली काफी सफल थी और उस रैली की वजह से पार्टी का उत्तराखंड के लोगों संग रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो गया.

Advertisement

हरीश रावत ने बताया कि इंदिरा गांधी की मां कमला नेहरू यहां के एक सेनेटोरियम में थीं, खुद जवाहर लाल नेहरू यहां की जेल में बंद थे. ऐसे में गांधी परिवार का राज्य संग रिश्ता काफी पुराना है और राहुल गांधी की रैली की बाद और ज्यादा मजबूत हो गया है.

पूर्व सीएम ने इस बात की भी जानकारी दी कि उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र वहीं होगा जिसमें युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और अल्पसंख्यकों के लिए न्याय होगा. उनके मुताबिक राहुल गांधी के विजन को ध्यान में रखते हुए घोषणापत्र तैयार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement