पांच राज्यों में जारी चुनावी गहमागहमी के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है. उत्तराखंड में प्रचार के आखिरी दिन BJP के समर्थन में रैली करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ कड़ा निशाना साधा. सीएम योगी ने टिहरी गढ़वाल में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर रही है. कांग्रेस देवभूमि उत्तराखंड की पहचान खत्म करना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. कांग्रेस खुद खत्म होने वाली है और उसे खत्म करने के लिए किसी और की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि, भाई-बहन मिलकर ही कांग्रेस को खत्म करने के लिए काफी हैं. पंजाब में तो पहले ही कांग्रेस खत्म हो चुकी है. अब उत्तर प्रदेश से भी उसका नामोनिशान मिटने वाला है.
उत्तर प्रदेश में 2017 की जीत को दोहराएगी भाजपा
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में बीजेपी 2017 की जीत को दोहराएगी. भाजपा को महिला, युवा और बुजुर्गों सहित सभी ने वोट दिया है. अब दूसरे चरण का मतदान होना है. लोगों का उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी 300 सीटों से ज्यादा जीतेगी.
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भाजपा की सरकार जरूरी
उत्तराखंड में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में जो उत्साह है. यहां भी बीजेपी की सरकार बनना तय है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार जरूरी है. मुझे भरोसा है कि यहां भी बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (SDS) जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने जनरल बिपिन रावत के नाम पर सैनिक स्कूल का नाम रखा है. देश की सुरक्षा को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान रहा है. हमें उन पर गर्व है.
बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अपराध कम हुए
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में उनकी सरकार के बुलडोजर से डरकर माफिया भाग रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से किलेबंदी करने की गुजारिश की, ताकि उत्तरप्रदेश से भागकर माफिया और अपराधी देवभूमि में न घुस सकें. सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में अगर भाजपा सरकार नहीं होगी तो ये माफिया अपराधियों की शरणस्थली बन जाएगी. इसलिए उत्तर प्रदेश के साथ साथ उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार जरूरी है. योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के बिजनौर, सहारनपुर मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिलों में सुरक्षा का गंभीर संकट था, वहां लोग अपनी बेटियों को दूर भेज देते थे. 2017 में जब हम सत्ता में आए तो इस स्थिति को सुधारा.
पंजाब से माफिया को यूपी लाने महीनों लड़ाई लड़ी
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में होड़ लगी है कि कौन हिंदुओं को कितना अपमानित कर दे. जिन्हें खुद हिन्दू होने का पता नहीं वो हिन्दू की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिन्दू हैं. देवभूमि में अगर कोई हिन्दू को नहीं समझ सकता तो उसे यहां आने का कोई अधिकार नहीं. मुख्तार अंसारी का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि हमने एक माफिया को पंजाब से यूपी लाने के लिए कैसे महीनों तक लड़ाई लड़ी.
उत्तर प्रदेश में हो चुके हैं पहले चरण के चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो चुका है. यहां 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले गए. इन सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में थे. जिन 58 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से 53 सीट 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीती थी. कांग्रेस ने गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को टिकट दिया है.