scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak: सीएम के कार्यकाल में हुईं क्या-क्या गलतियां, हरीश रावत ने बताया

हरीश रावत ने कहा कि पहली सरकार में मुझसे बेसिक गलतियां हुईं- पहला हमने कुछ अधिक भरोसा कर लिया और दूसरा तीन बजे रात तक भी लोगों से मिलता था.

Advertisement
X
हरीश रावत
हरीश रावत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजतक के पंचायत उत्तराखंड कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश रावत
  • कहा- भूल गया था कि मुख्यमंत्री को भी आराम की जरूरत होती है

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 'आजतक' के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक उत्तराखंड 2021' के 'कांग्रेस करेगी वापसी?' सेशन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की. हरीश रावत ने चुनावी तैयारियों को लेकर खुलकर बात की और पार्टी की सत्ता में वापसी का भी भरोसा जताया.

हरीश रावत ने कहा कि पहली सरकार में मुझसे बेसिक गलतियां हुईं- पहला, हमने कुछ अधिक भरोसा कर लिया और दूसरा, तीन बजे रात तक भी लोगों से मिलता था. मैं भूल गया था कि मुख्यमंत्री को भी आराम की जरूरत है. अब मिलेंगे लेकिन दोनों के बीच सामंजस्य बनाकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मुख्यमंत्री बनाकर भेजा गया था जब दैवीय आपदा ने राज्य को तहस-नहस कर दिया था.

हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ की त्रासदी लोगों ने केवल केदारनाथ में देखी. कोई ऐसा इलाका नहीं था जो ध्वस्त नहीं था. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. साथ ही, यह भी कहा कि तीन साल में मैंने 32 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी. नौजवानों के अंदर ये कॉन्फिडेंस दिया कि तुम सक्षम हो, कर सकते हो. हम ऐसा उत्तराखंड बनाएंगे जिसमें साधनहीन, कमजोर आदमी भी रहे. ऐसा उत्तराखंड देंगे जिसमें सरकार गरीब की लाठी हो.

Advertisement

हरीश रावत ने अरविंद केजरीवाल की ओर से सीएम कैंडिडेट बनाने की कोशिशों को लेकर सवाल के जवाब में खुद को कांग्रेस की बालिका वधु बताया और कहा कि इस स्टेटस को क्यों छोड़ेंगे. केवल एक बार मुख्यमंत्री बनने के लिए. उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस में रहते श्मसान जाना मंजूर है, पार्टी छोड़कर मुख्यमंत्री बनना नहीं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सोशल सब्सिडी को अपनी राजनीति का आधार बना रहे हैं. ये हमने दिया था.

हरीश रावत ने बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे अपनी पार्टी के साथ वोट कटवा का टैग ना लगाएं. उनको सलाह दूंगा कि वो इस पाप से बचें. वे डाल-डाल हैं तो हम भी पात-पात हैं. इससे पहले हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.

 

Advertisement
Advertisement