scorecardresearch
 

Lalkuan Assembly Seat: हर चुनाव में विधायक बदलते हैं मतदाता, बीजेपी तोड़ पाएगी ट्रेंड?

लालकुआं विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. लालकुआं विधानसभा सीट से पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी. अभी बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement
X
उत्तराखंड Assembly Election 2022 लालकुआं विधानसभा सीट
उत्तराखंड Assembly Election 2022 लालकुआं विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लालकुआं विधानसभा सीट 2012 के चुनाव से आई अस्तित्व में
  • 2012 में जीता था निर्दलीय उम्मीदवार, 2017 में जीती बीजेपी

लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड के नैनीताल जिले की एक सीट है. लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र हलद्वानी शहर से लगा हुआ है. उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा गांव बिंदुखत्ता भी इसी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की अधिकतर आबादी कृषि पर निर्भर है. कृषि पर निर्भर इस इलाके में सिंचाई बड़ी समस्या है. 

राजनीतिक पृष्ठभूमि

लालकुआं विधानसभा सीट के साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा सीट के लिए पहली दफे 2012 में विधानसभा चुनाव हुए. लालकुआं विधानसभा सीट से 2012 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हरीश चंद्र दुर्गापाल जीते थे. निर्दलीय उम्मीदवार हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवीन चंद्र दुमका को 25189 वोट के अंतर से हरा दिया था.

2017 का जनादेश

लालकुआं विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 2012 के चुनाव में उपविजेता रहे नवीन चंद्र दुमका को चुनाव मैदान में उतारा. बीजेपी के नवीन चंद्र दुमका के सामने हरीश चंद्र दुर्गापाल की चुनौती थी. हरीश चंद्र दुर्गापाल इस दफे कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. बीजेपी के नवीन ने इस बार कांग्रेस के हरीश चंद्र दुर्गापाल को 27108 वोट के अंतर से शिकस्त देकर 2012 की हार का बदला ले लिया.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

लालकुआं विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण और राजपूत बिरादरी के मतदाताओं की बहुलता है. अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के मतदाता भी लालकुआं विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

लालकुआं विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के नवीन चंद्र दुमका का दावा है कि उनके कार्यकाल में इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है. उनका दावा है कि उनके कार्यकाल में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में काम हुआ है. दूसरी तरफ, विपक्षी दलों के नेता विधायक के कार्यकाल को निराशाजनक बता रहे हैं.

(रिपोर्ट- राहुल सिंह)

 

Advertisement
Advertisement