उत्तराखंड में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. 70 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 57 सीटों पर जीत मिले ऐसे में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भगवा रंग में सराबोर हो गए. देहरादून के बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. यही नहीं दिल्ली से गुजरात और हरियाणा से लेकर नागपुर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. बीजेपी गठबंधन को यूपी में भी 325 सीटों पर जीत मिली है.