यूपी में चुनावी माहौल में आरोप प्रत्यारोप के अलावा चुनावी रंजिश में दुश्मनी निकालने का सिलसिला भी जारी है. फिरोजाबाद में एसपी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है.बीजेपी समर्थकों की मानें तो विधानसभा शिकोहाबाद के डांडियामई में हुए मतदान को लेकर बीजेपी और सपा के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया था. जिसकी शिकायत लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता शिकोहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन जब वो पुलिस स्टेशन पहुंचे और एसपी के कार्यकर्ता वहां पहले से मौजूद थे. जिन्होंने बीजेपी के चार समर्थकों की पिटाई कर दी.