scorecardresearch
 

दबंग छवि के लिया मीडिया जिम्मेदार: राजा भैया

यूपी के कद्दावर नेता और कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी राजा भैया कहते हैं कि उनकी दबंग छवि के लिए मीडिया जिम्मेदार है और गायत्री प्रजापति आरोपी भले ही हों लेकिन निर्दोष हैं. वे सपा को जनादेश मिलने की भी बात कहते हैं.

Advertisement
X
राजा भैया
राजा भैया

यूपी के कद्दावर नेता और कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी राजा भैया की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति निर्दोष हैं. उन पर लगाए जा रहे गैंगरेप का माला निराधार है. वे कहते हैं कि कई बार झूठे मुकदमे भी दर्ज किए जाते हैं और सिर्फ एफआईआर दर्ज करने से कोई अपराधी नहीं हो जाता.

दबंग छवि के लिए मीडिया जिम्मेदार
राजा भैया कहते हैं कि मीडिया ने उनकी दबंग छवि को प्रचारित किया है. सच्चाई इसके ठीक उलट है. वे कहते हैं उनके चले जाने के बाद लोगों से प्रतिक्रिया ली जाए. वे कहते हैं कि मीडिया द्वारा दिखाई गई छवि को देखकर लखनऊ और दिल्ली में बैठे लोगों ने अपना माइंडसेट बनाया है. उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं है. वे कहते हैं अब लोग डर से वोट नहीं देते. अगर वे लोगों के सुख-दुख में शामिल नहीं होते तो उन्हें सहयोग नहीं मिलता.

Advertisement

सिर्फ चाहने मात्र से पार्टियां देंगी सिंबल
वे कहते हैं कि जब पहले चुनाव में वे लड़े तो जनता ने कहा कि निर्दलीय लड़िए. तब से अब तक निर्दलीय ही लड़ते चले आ रहे हैं. जिस पार्टी से चाहेंगे सिंबल मिल जायेगा. जनता का सहयोग प्रेम और विश्वास उनके लिए बड़ी चीज है.

मुकदमे के पीछे बदले की भावना
वे कहते हैं कि मायावती के शासन में एक दिन में मायावती ने मुलायम सिंह के खिलाफ 130 मुकदमे दर्ज किये. उनके ऊपर भी केस दर्ज हुए. वे 28 महीने जेल में रहे और संघर्ष किया. सच्चाई की लड़ाई लड़ी. पूरे प्रदेश की भावनाएं उनके साथ थीं. सरकारें बदले की भावना से ऐसा करती हैं. हालांकि अखिलेश को वे इस मामले में अपवाद कहते हैं. वे कहते हैं कि सिर्फ एफआईआर हो जाने मात्र से कोई अपराधी नहीं हो जाता. वे सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हैं कि फैसला न हो जाने तक सभी निर्दोष हैं.

गायत्री प्रजापति दोषी नहीं
वे गायत्री प्रजापति को आरोपी मानते हैं पर दोषी नहीं. वे कहते हैं कि अमेठी उनके क्षेत्र से सटा है. उन्हें सच्चाई पता चलती रहती है. वे कहते हैं कि इमेज को धूमिल और बदनाम करने के लिए ऐसे तमाम केस लगाए जाते हैं.

Advertisement

सपा को मिलेगा जनादेश
वे कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की आबादी सबसे अधिक है मगर अपराधों की बात करें तो यह दिल्ली और हरियाणा की तुलना में बेहतर है. उत्तर प्रदेश की छवि खराब करने की कोशिश होती है. वे कहते हैं कि अगर यहां अपराध होता है तो कार्रवाई भी होती है. उत्तर प्रदेश में घटने वाली घटनाएं हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. अखिलेश जी ने विकास गांव-गांव पहुचाया. सपा सरकार ने काम किया है और उन्हें जनादेश मिलेगा.

Advertisement
Advertisement