scorecardresearch
 
Advertisement

UP Exit Polls: 403 सीटों में से बीएसपी के खाते में 3 से 9? देखें पार्टी प्रवक्ता ने क्या कहा

UP Exit Polls: 403 सीटों में से बीएसपी के खाते में 3 से 9? देखें पार्टी प्रवक्ता ने क्या कहा

India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा गठबंधन को 76 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपी में बीजेपी गठबंधन दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाते नजर आ रही है. बीजेपी गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुजन समाज पार्टी महज 3 से 9 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जा सकती हैं.

In the exit poll of India Today-Axis My India, the BJP alliance is forming the government with a thumping majority. BJP is estimated to get 288 to 326 seats, while the SP alliance is expected to get 76 to 101 seats.

Advertisement
Advertisement