scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: खराब मौसम के चलते बिजनौर नहीं जा पाए पीएम, जनसभा को वर्चुअल रैली से किया संबोधित

UP Elections: खराब मौसम के चलते बिजनौर नहीं जा पाए पीएम, जनसभा को वर्चुअल रैली से किया संबोधित

चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद यूपी में पहली बार प्रधानमंत्री सीधे जनता से रु-ब-रू होने वाले थ पर खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है. अब उन्होंने वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया. बिजनौर में पीएम मोदी बोले कि खराब मौसम के चलते वह नहीं आ पाए. अपने संबोधन में पीएम मोदी विपक्ष पर हमला करते नजर आए. उन्होंने कहा कि यूपी में विकास का पानी ठहरा हुआ था. नकली समाजवादियों में विकास ठहरा हुआ था, वे लोग अपनी और करीबियों की प्यास बुझाते रहे. इन लोगों को सामान्य मानवीय विकास की प्यास से, गरीबी से मुक्त होने की प्यास से कोई मतलब नहीं है. वहीं पीएम ने चौधरी चरण सिंह का जिक्र भी किया. पीएम ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों को अपनाते हुए हर किसान का सम्मान, ये हमारा ध्येय है. देखें आगे क्यो बोले प्रधानमंत्री.

Prime Minister Narendra Modi could not do the physical rally which was scheduled in Bijnor today, due to bad weather. Thus, PM Modi addressed the public meeting in Bijnor virtually through 'Jan Chaupal'. BJP live telecasted the virtual rally where PM Modi was seen attacking the opposition and counting the achievements of BJP. Watch the complete video.

Advertisement
Advertisement