यूपी में मंडल के साथ कमंडल की चुनावी राजनीति चरम पर है. आज बीजेपी से बगावत करने वाले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. अखिलेश यादव ने इनका स्वागत किया. वहीं ये बताया जा रहा है कि दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को शामिल होंगे. मगर इस कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने वर्चुअल रैली के नाम पर जो भीड़ जुटाई उस पर लखनऊ प्रशासन में हड़कंप है. लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम बिना अनुमति हो रहा था. सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को समाजवादी पार्टी के दफ्तर भेजा गया. उधर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद थे जहां एक दलित परिवार के यहां उन्होंने मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाई. देखें यूपी की सियासत की तीन बड़ी तस्वीर.