उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं पर हमले के बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला. चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.
अनुराग ठाकुर ने कहा, दूसरे चरण के मतदान के बाद सपा की बौखलाहट देखने को मिल रही है. जनता ने जिस तरह कमल का बटन दबाया उससे अखिलेश का पसीना छूट रहा है. महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद गीता शाक्य पर हमला हुआ. एसपी सिंह बघेल पर सपा के गुंडों ने हमला किया. मैनपुरी जिले की जिस करहल सीट पर एसपी सिंह बघेल पर पत्थर और डंडे चलाए गए, इन सपा के गुंडों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैनपुरी इटावा समेत अन्य जगहों के सपा के गुंडों पर मतदान से पहले कार्रवाई हो. अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए. दूसरे चरण के बाद अखिलेश यादव को आज़म खान याद आ गए. पांचवें और छठे चरण में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी याद आ जाएंगे.
प्रियंका और केजरीवाल पर भी बरसे
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'यूपी ने गांधी नेहरू परिवार को किसी न किसी पद पर बिठाने का काम किया, लेकिन कांग्रेस मौका देखते ही यूपी के लोगों को अपमानित करने का काम करती है. जो अपमान जनक बयान दिया है. प्रियंका गांधी हंस रही थीं? क्या यूपी का ये अपमान कांग्रेस नेता ऐसे ही करेंगे. क्या यूपी के लोगों के लिए इस तरह की भाषा का समर्थन करते हैं. यूपी के लोग दूसरे राज्यों में न जाए तो विकास थम जाता है. आपातकाल में अरविंद केजरीवाल ने भी इन्हें भगाने का काम किया था.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीजेपी एसपी सिंह बघेल को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. मंगलवार (15 फरवरी) को एसपी सिंह बघेल ने आरोप लगाया था कि रात को करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अतीकुउल्लापुर गांव में खेतों से निकले कुछ लोगों ने पथराव किया और फायरिंग भी की.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी चुनाव में करहल सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि करहल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर सपाई गुंडों ने हमला किया है.