Election in Uttar Pradesh 2022: उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले मास्टर जी इस बार चुनावी मैदान में अपना नसीब आजमा रहे है. महेश कुमार सोनी सुबह बच्चो को पढ़ाते है और फिर शुरू करते है प्रचार. इनकी रोजाना की दिनचर्या में सुबह निकल कर पहले छात्रों को पढ़ाना पहला काम होता है. महेश बच्चों को सिविल सेवा की कोचिंग के साथ ग्रेजुएशन के छात्रों को भी पढ़ाते हैं. चुनावी मौसम में महेश कुमार सोनी ने चुनाव लड़ने का सोचा तो प्रचार के दौरान वो अपने छात्रों को पढ़ाना नही छोड़ना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने ये तरीका निकाला कि पहले पढ़ाया जाए फिर प्रचार किया जाए. देखें वीडियो.