scorecardresearch
 
Advertisement

'सपा ज‍ितने क‍िसान हितैषी फैसले क‍िसी सरकार ने नहीं ल‍िए', देखें पार्टी प्रवक्ता का दावा

'सपा ज‍ितने क‍िसान हितैषी फैसले क‍िसी सरकार ने नहीं ल‍िए', देखें पार्टी प्रवक्ता का दावा

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों में आरोप प्रत्यारोप का दमखम देखने को मिल रहा है. बीजेपी (BJP) ने सपा (SP) पर आरोप लगाया कि जब सपा की सरकार थी तब इन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. आजतक से बातचीत में सपा नेता अरशद आबिद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमेशा किसानों के हित में फैसले लिए. सपा की सरकार में किसानों की सिंचाई व्यवस्था मुफ्त की गई थी. इतना हीं नहीं समाजवादी पार्टी ने किसानों के लिए लाखों का दुर्घटना बीमा भी कराया, जो बीजेपी (BJP) सरकार ने नहीं किया. बीजेपी (BJP) सरकार में तो किसान आत्महत्या कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.

Speaking with Aaj Tak, SP leader Arshad Abid told that Samajwadi Party government always took decisions in the interest of farmers. Irrigation system of farmers was made free in the SP government. Samajwadi Party also got accident insurance of lakhs of farmers, which the BJP government did not do. Watch.

Advertisement
Advertisement