scorecardresearch
 
Advertisement

SP Manifesto: टू-वीलर चालकों को मुफ्त पेट्रोल! देखें अखिलेश यादव के ऐलान

SP Manifesto: टू-वीलर चालकों को मुफ्त पेट्रोल! देखें अखिलेश यादव के ऐलान

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. मंगलवार को अखिलेश ने लखनऊ में पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि 2025 तक सभी गन्ना किसानों को कर्जामुक्त बनाएंगे. अखिलेश ने कहा कि सरकार में आए तो सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर करेंगे. साथ ही सभी दोपहिया वाहन चालकों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा. मेनिफेस्टो में अखिलेश ने सभी को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया है. वीडियो में देखें कि अखिलेश यादव ने और क्या ऐलान किया.

Ahead of the assembly elections in Uttar Pradesh, Samajwadi Party has released its manifesto. On Tuesday, Akhilesh released the manifesto of the party in Lucknow. Watch this video to know what Samajwadi Party has promised for Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement