यूपी की सियासत में चुनावी बुखार चढ़ चुका है. एक ओर बीजेपी फुल एक्शन में है तो वहीं समाजवादी पार्टी नए समीकरण की तलाश में हैं. आज अखिलेश यादव ने आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी के साथ लंबी मुलाकात की जिसके बाद गठबंधन के संकेत दिए गए. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही हैं कि जयंत चौधरी ने अखिलेश के साथ बैठक में डिप्टी सीएम पद की मांग की हैं. वहीं चर्चाओं का बाजार गर्म है और ऐसे भी सुनने को मिल रहा है कि एसपी के आधा दर्जन नेता आरएलडी की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं. दूसरी तरफ कल एक राउंड की और बातचीत हो सकती है जिसमें गठबंधन पर आखिरी मुहर लग सकती है. बता दें कि लखनऊ में इस मुलाकात के बाद जयंत चौधरी दिल्ली लौट आए हैं. देखिए ये वीडियो.
In what could be confirmation of sealing of alliance with the Samajwadi Party (SP) for the Uttar Pradesh Assembly election, Rashtriya Lok Dal (RLD) leader Jayant Singh put out a photograph with SP president Akhilesh Yadav on Twitter on Tuesday. Watch.