उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना-अपना प्रचार तेज कर दिया है. इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर पहुंचे. बुलंदशहर में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा वाले कोरोना की वैक्सीन को मोदी की वैक्सीन बताकर लगवाने से इनकार कर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने जनता के पैसे से सामजवादी यूरोप चले जाते थे, पहले सारा पैसा इत्र वाले मित्र के घर जाता था. योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नाम समाजवादी, काम दंगावादी और सोच परिवारवादी है. देखिए क्या बोले सीएम योगी.
The campaigning ahead of the Uttar Pradesh Elections is in full swing by all the political parties. Yogi Adityanath is campaigning in Bulandshahr. While addressing a public gathering in Bulandshahr, Yogi attacked Akhilesh Yadav over the corona vaccine. Watch.