अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस Elections 2022 Live and Latest Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने शामली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने वाला है. जयंत चौधरी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि गन्ना जीतेगा और जिन्ना हारेगा. उधर, यूपी चुनाव के लिए बीजेपी 5 फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी की अध्यक्षता में घोषणापत्र जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे.
यूपी चुनाव में टिकट के लिए पति दयाशंकर सिंह और पत्नी स्वाति सिंह दोनों की दावेदारी सामने आने के बाद भाजपा ने तीसरे व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया. बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बना दिया. बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने की सरोजनी नगर की वर्तमान विधायक स्वाति सिंह से मुलाकात की.

पंजाब के कांग्रेस के चुनाव अभियान प्रभारी सुनील जाखड़ ने लगता है कि खुद को मुख्यमंत्र पद की दौड़ से बाहर कर लिया है. 'आजतक' से खास बातचीत में जाखड़ ने कहा कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैं. जाखड़ के मुताबिक, दुख की बात है कि दिल्ली के सलाहकारों ने कहा था कि राज्य में एक सिख चेहरा उपयुक्त होगा जबकि पंजाब धर्मनिरपेक्ष है. कहते हैं कि दलित का हाथ उठाना अच्छा विकल्प है, तो उसके साथ काम जारी रखना चाहिए. सीएम पर पर जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी में समर्थन में कांग्रेस नेता जाखड़ ने कहा कि दौड़ के बीच में घोड़ों को क्यों बदलें.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में सहसवान क्षेत्र के कस्बा इस्लामनगर पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने वनखण्डी नाथ की भूमि को प्रणाम करते हुए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सहसवान की भूमि वह पवित्र भूमि है जहां महर्षि भगीरथ ने तपस्या की और गंगा जमीन पर लाए. गृह मंत्री ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज के लिए वोट मांगे. इस दौरान बीजेपी नेता शाह ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव और मायावती की सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि यह चुनाव उत्तरप्रदेश का भाग्य बदलने का चुनाव है. योगी ने गुंडों माफियाओं को जमीन से 200 फुट नीचे ले जाने का काम किया है. पिछली सरकार में गरीबों का कोई नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाने पर अखिलेश के संसद में कहा था कि देश में खून की नदियां बहेंगी, लेकिन एक कंकड़ तक नहीं फेंका गया. प्रदेश में कानून का राज है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रचार करने वाले पंजाब के एकमात्र कांग्रेस नेता हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है.
यूपी के मेरठ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रफीक अंसारी पर हिंदू भावनाओं को भड़काने वाले बयान देने के मामले में एफआरआई दर्ज की गई है. सपा प्रत्याशी अंसारी ने वोट पाने के लिए भीड़ के बीच में विवादित बयान दिया था. इस मामले में थाना नौचंदी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक कार्यकर्ता सम्मेलन सहित शहर की सड़कों पर डोर-टू-डोर वोट मांगने आना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से लो विजिबिलिटी के चलते राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर लखीमपुर में नहीं उतर सका और उन्हें वापस बरेली जाना पड़ा, जहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मोबाइल फोन पर लखीमपुर में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया. हालांकि, जब राजनाथ सिंह मोबाइल फोन से जनता को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान सामने पड़ी कुर्सियां खाली थीं और कई कार्यकर्ता वापस लौट चुके थे.

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में विपक्षी दल लामबंद होकर केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. शामली और कैराना में समाजवादी पार्टी ने दंगाइयों को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी जब सत्ता में आती है, तो आतंकवादियों, गुंडे माफियाओं का केस वापस लेते हैं, और प्रदेश की जनता सपा को सत्ता में बिल्कुल वापस नहीं आने देगी. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि इस बार साइकिल पंचर नहीं करना, बल्कि साइकल की रिंग, तीली सब निकाल दिया जाएगा.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीज़ेपी ने अगले 10 दिन में आक्रामक प्रचार का प्लान तैयार किया है. इसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे. चुनाव आयोग ने कोविड संक्रमण को देखते हुए मेगा रैलियों पर लगी रोक को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने वर्चुअल प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी को अल्मोड़ा से अपने पहली वर्चुअल रैली की शुरुआत करेंगे. वह पांच जिलों में वर्चुअल रैलियां करेंगे. अल्मोड़ा के अलावा पीएम मोदी पौड़ी में 6 फरवरी, टिहरी में 8 फरवरी, हरिद्वार में 10 फरवरी और नैनीताल में 12 फरवरी को वर्चुअल रैली करेंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा, इन्होंने डबल इंजन की सरकार का वादा किया लेकिन आज स्थिति ये बना दी है कि पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है. हमने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि गैस की कीमत 500 रुपए के पार नहीं होगी, 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे, पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे, 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहसवान में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, ये वही प्रदेश है जहां दंगा होते थे, बहन बेटियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता था. आज माफिया दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता. माफिया, दंगाई या तो जेल में हैं या पलायन कर गए हैं.
शाह ने कहा, सपा-बसपा की सरकार होती तो मोदी जी अनाज तो भेजते लेकिन वो अनाज यहां नहीं आता, वह नेपाल चला जाता. शाह ने कहा, अखिलेश बाबू बोल रहे थे कि योगी राज में कानून व्यवस्था खराब है, अरे अखिलेश बाबू झूठ बोलना है तो कोने में जाकर बोलो, सार्वजनिक तौर पर नहीं बोला जाता.
अमित शाह ने कहा, अखिलेश की सरकार आती है तो रेड लाइट और ग्रीन लाइट से काम होता है. रेड लाइट मतलब विकास के कामों को रोक दिया जाता है और ग्रीन लाइट मतलब माफियाओं और गुंडों को काम पर लगाना होता है.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून पहुंची. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर कहा कि उन्होंने सभी लोगों के इतिहास देखें हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि कानपुर में जिस लड़की की बहन के साथ अत्याचार हुआ है, हमने उस को टिकट दिया है.
जयंत चौधरी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा. उन्होंने कहा, किसानों को केंद्रीय बजट में भी कुछ नहीं दिया गया. मजदूरों को पहले 51 दिन का काम दिया जाता था अब सिर्फ 44 दिन का काम मिल रहा है. किसानों के लिए बजट आधा कर दिया. चौधरी ने कहा, जो लोग जिन्ना हिंदू मुस्लिम और पाकिस्तान के मसले पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी हार होने वाली है.
अखिलेश ने कहा, सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर अखिलेश ने कहा, आप मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की यह भाषा में पहले दिन नहीं सुन रहा हूं. इलेक्शन कमिशन इस बात पर संज्ञान ले. जहां तक गर्मी का सवाल है अगर गर्मी खत्म हो जाएगी तो हम लोग मर जाएंगे अगर गर्म खून नहीं बहा तो हम जिंदा कैसे रहेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा, हम गठबंधन के लोग एक उम्मीद के साथ जनता के बीच में आए हैं. यह उम्मीद और डर का चुनाव भी है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी डराकर चुनाव लड़ना चाहती है. हम पुलिस की गाड़ियों को दोगुनी करेंगे ताकि कम समय में लोगों की मदद के लिए पुलिस पहुंचेगी.
आजाद पार्टी ने गोरखपुर में कुछ अधिकारियों को हटाने के लिए चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. आजाद पार्टी का आरोप है कि कुछ अधिकारी चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.
यूपी चुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला जारी है. फूलपुर से सपा के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल बुधवार को अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में अपना दल में शामिल हो गए. इसके अलावा सुल्तानपुर से अमित सोनकर ने भी अपना दल की सदस्यता ली.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में तमाम AAP उम्मीदवारों के साथ एक अनोखा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा की राजनीति में 2 बड़ी समस्या हैं. एक, गोवा की राजनीति में भ्रष्टाचार है और दूसरा, चुनाव जीतने के बाद नेता किसी भी पार्टी में चले जाते हैं. ये वोटर के साथ चीटिंग है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने एक हलफनामा साइन किया है. हलफनामे में AAP उम्मीदवार कसम खा रहे हैं कि जीतने पर ईमानदारी से काम करेंगे, रिश्वत नहीं लेंगे, भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और हम आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे. मौर्य 2017 में पडरौना सीट से जीते थे. वहीं, सपा ने सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. इस सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पल्लवी पटेल अपना दल (के) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी हैं. पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं.
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से भाजपा का टिकट मिलने के बाद डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार सुबह अपनी मां का आशीर्वाद लिया. वे अपने बड़े भाई के साथ आगरा पहुंचे, राजेश्वर सिंह ने मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे लखनऊ के लिए निकले.

उत्तर प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ कैंट सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यूपी के टांडा से सपा प्रत्याशी राममूर्ती वर्मा का वीडियो शेयर कर उन पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया है. पूनावाला ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि देखिए सपा प्रत्याशी कैसे खुलेआम अधिकारियों को धमका रहे हैं. सोचिए, यह लोग पावर में आ गए तो क्या हाल होगा. चुनाव आयोग को इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कानून के राज के लिए मतदान कीजिए, गुंडों के निजाम के लिए नहीं.
पंजाब के बसपा प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने एक प्रत्याशी पर पार्टी के निशान पर फर्जी नामांकन भरने का आरोप लगाया है. गढ़ी के मुताबिक नवांशहर सीट से बरजिंदर सिंह हुसैनपुर ने बसपा के चुनाव चिन्ह पर नामांकन दाखिल किया है. जबकि बसपा ने यहां से नछत्तर पाल को टिकट दिया है. नछत्तर कुछ दिनों पहले अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. हालांकि बाद में इस पर बरजिंदर सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें गुमराह कर दिया था. वे नामांकन वापस ले लेंगे.
पंजाब चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब से अपना नामांकन दाखिल किया. सीएम चन्नी सहित मंगलवार को 931 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. पंजाब के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर एस करुणा राजू ने बताया कि पंजाब में कुल 2,279 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं से बुधवार को वर्चुअली बातचीत करेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को बजट की बारिकियां भी बताएंगे.
बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारियों के बीच आगरा में बुधवार को बड़ी रैली करेंगी. दावा किया जा रहा है कि मायावती की रैली में कोविड-19 नियमों का पालन किया जाएगा. खास बात यह है कि रैली में आगरा मंडल के वे सभी को प्रत्याशी मौजूद रहेंगे, जो इस बार विधानसभा चुनाव में मैदान में है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर बीजेपी में चल रही रस्साकसी पर लगाम लग गया है. भाजपा ने कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून में वर्चुअल रैली करेंगी. इस दौरान वो पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करेंगी. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा में चुनावी रैली करेंगी.