scorecardresearch
 
Advertisement

Elections 2022 Live Updates: अखिलेश यादव ने कहा- पहले चरण का चुनाव किसानों का, जयंत बोले- गन्ना जीतेगा, जिन्ना हारेगा

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 फरवरी 2022, 12:10 AM IST

Elections 2022 Live and Latest Updates: यूपी चुनाव के लिए बीजेपी 5 फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी की अध्यक्षता में घोषणापत्र जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. 

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Elections 2022 Live and Latest Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने शामली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने वाला है. जयंत चौधरी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि गन्ना जीतेगा और जिन्ना हारेगा. उधर, यूपी चुनाव के लिए बीजेपी 5 फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी की अध्यक्षता में घोषणापत्र जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. 

12:10 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: राजेश्वर सिंह और स्वाति सिंह की हुई मुलाकात

Posted by :- neeraj choudhary

यूपी चुनाव में टिकट के लिए पति दयाशंकर सिंह और पत्नी स्वाति सिंह दोनों की दावेदारी सामने आने के बाद भाजपा ने तीसरे व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया. बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बना दिया.  बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने की सरोजनी नगर की वर्तमान विधायक स्वाति सिंह से मुलाकात की. 

12:01 AM (3 वर्ष पहले)

दौड़ के बीच में घोड़ों को क्यों बदलें: सुनील जाखड़

Posted by :- neeraj choudhary

पंजाब के कांग्रेस के चुनाव अभियान प्रभारी सुनील जाखड़ ने लगता है कि खुद को मुख्यमंत्र पद की दौड़ से बाहर कर लिया है. 'आजतक' से खास बातचीत में जाखड़ ने कहा कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैं. जाखड़ के मुताबिक, दुख की बात है कि दिल्ली के सलाहकारों ने कहा था कि राज्य में एक सिख चेहरा उपयुक्त होगा जबकि पंजाब धर्मनिरपेक्ष है. कहते हैं कि दलित का हाथ उठाना अच्छा विकल्प है, तो उसके साथ काम जारी रखना चाहिए. सीएम पर पर जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी में समर्थन में कांग्रेस नेता जाखड़ ने कहा कि दौड़ के बीच में घोड़ों को क्यों बदलें. 

11:57 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश बाबू की सरकार में बाहुबली होते थे, अब बजरंगबली होते हैं: अमित शाह

Posted by :- neeraj choudhary

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सहसवान क्षेत्र के कस्बा इस्लामनगर पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने वनखण्डी नाथ की भूमि को प्रणाम करते हुए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा  सहसवान की भूमि वह पवित्र भूमि है जहां महर्षि भगीरथ ने तपस्या की और गंगा जमीन पर लाए. गृह मंत्री ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज के लिए वोट मांगे. इस दौरान बीजेपी नेता शाह ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव और मायावती की सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि यह चुनाव उत्तरप्रदेश का भाग्य बदलने का चुनाव है. योगी ने गुंडों माफियाओं को जमीन से 200 फुट नीचे ले जाने का काम किया है. पिछली सरकार में गरीबों का कोई नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाने पर अखिलेश  के संसद में कहा था कि देश में खून की नदियां बहेंगी, लेकिन एक कंकड़ तक नहीं फेंका गया. प्रदेश में कानून का राज है. 

9:59 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम शामिल

Posted by :- neeraj choudhary

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रचार करने वाले पंजाब के एकमात्र कांग्रेस नेता हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है.

Advertisement
6:16 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: भड़काऊ बयान मामले में सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी के खिलाफ FIR

Posted by :- neeraj choudhary

यूपी के मेरठ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रफीक अंसारी पर हिंदू भावनाओं को भड़काने वाले बयान देने के मामले में एफआरआई दर्ज की गई है. सपा प्रत्याशी अंसारी ने वोट पाने के लिए भीड़ के बीच में विवादित बयान दिया था. इस मामले में थाना नौचंदी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.  

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

नहीं उतर सका राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर, मोबाइल फोन से जनसभा को किया संबोधित

Posted by :- neeraj choudhary

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक कार्यकर्ता सम्मेलन सहित शहर की सड़कों पर डोर-टू-डोर वोट मांगने आना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से लो विजिबिलिटी के चलते राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर लखीमपुर में नहीं उतर सका और उन्हें वापस बरेली जाना पड़ा, जहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मोबाइल फोन पर लखीमपुर में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया. हालांकि, जब राजनाथ सिंह मोबाइल फोन से जनता को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान सामने पड़ी कुर्सियां खाली थीं और कई कार्यकर्ता वापस लौट चुके थे.

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में विपक्षी दल लामबंद होकर केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे: बृजेश पाठक

Posted by :- neeraj choudhary

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में विपक्षी दल लामबंद होकर केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. शामली और कैराना में समाजवादी पार्टी ने दंगाइयों को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी जब सत्ता में आती है, तो आतंकवादियों, गुंडे माफियाओं का केस वापस लेते हैं, और प्रदेश की जनता सपा को सत्ता में बिल्कुल वापस नहीं आने देगी. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि इस बार साइकिल पंचर नहीं करना, बल्कि साइकल की रिंग, तीली सब निकाल दिया जाएगा.

3:34 PM (3 वर्ष पहले)

PM मोदी 4 फरवरी को अल्मोड़ा से पहली वर्चुअल रैली की शुरुआत करेंगे

Posted by :- neeraj choudhary

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीज़ेपी ने अगले 10 दिन में आक्रामक प्रचार का प्लान तैयार किया है. इसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे. चुनाव आयोग ने कोविड संक्रमण को देखते हुए मेगा रैलियों पर लगी रोक को 11 फरवरी तक के लिए  बढ़ा दिया है. इसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने वर्चुअल प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी को अल्मोड़ा से अपने  पहली वर्चुअल रैली की शुरुआत करेंगे. वह पांच जिलों में वर्चुअल रैलियां करेंगे. अल्मोड़ा के अलावा पीएम मोदी पौड़ी में 6 फरवरी, टिहरी में 8 फरवरी, हरिद्वार में 10 फरवरी और नैनीताल में 12 फरवरी को वर्चुअल रैली करेंगे.

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड: 4 लाख रोजगार देंगे- प्रियंका का वादा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रियंका गांधी ने कहा, इन्होंने डबल इंजन की सरकार का वादा किया लेकिन आज स्थिति ये बना ​दी है कि पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है. हमने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि गैस की कीमत 500 रुपए के पार नहीं होगी, 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे, पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे, 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. 

Advertisement
2:58 PM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह का अखिलेश पर तंज, सार्वजनिक तौर पर झूठ नहीं बोला जाता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहसवान में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, ये वही प्रदेश है जहां दंगा होते थे, बहन बेटियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता था. आज माफिया दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता. माफिया, दंगाई या तो जेल में हैं या पलायन कर गए हैं. 

शाह ने कहा, सपा-बसपा की सरकार होती तो मोदी जी अनाज तो भेजते लेकिन वो अनाज यहां नहीं आता, वह नेपाल चला जाता. शाह ने कहा, अखिलेश बाबू बोल रहे थे कि योगी राज में कानून व्यवस्था खराब है, अरे अखिलेश बाबू झूठ बोलना है तो कोने में जाकर बोलो, सार्वजनिक तौर पर नहीं बोला जाता. 

अमित शाह ने कहा, अखिलेश की सरकार आती है तो रेड लाइट और ग्रीन लाइट से काम होता है. रेड लाइट मतलब विकास के कामों को रोक दिया जाता है और ग्रीन लाइट मतलब माफियाओं और गुंडों को काम पर लगाना होता है. 

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका गांधी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून पहुंची. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर कहा कि उन्होंने सभी लोगों के इतिहास देखें हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि कानपुर में जिस लड़की की बहन के साथ अत्याचार हुआ है, हमने उस को टिकट दिया है. 

2:04 PM (3 वर्ष पहले)

जयंत चौधरी बोले- गन्ना जीतेगा, जिन्ना हारेगा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जयंत चौधरी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा. उन्होंने कहा, किसानों को केंद्रीय बजट में भी कुछ नहीं दिया गया. मजदूरों को पहले 51 दिन का काम दिया जाता था अब सिर्फ 44 दिन का काम मिल रहा है. किसानों के लिए बजट आधा कर दिया. चौधरी ने कहा, जो लोग जिन्ना हिंदू मुस्लिम और पाकिस्तान के मसले पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी हार होने वाली है.

2:02 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अखिलेश ने कहा, सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर अखिलेश ने कहा, आप मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की यह भाषा में पहले दिन नहीं सुन रहा हूं. इलेक्शन कमिशन इस बात पर संज्ञान ले. जहां तक गर्मी का सवाल है अगर गर्मी खत्म हो जाएगी तो हम लोग मर जाएंगे अगर गर्म खून नहीं बहा तो हम जिंदा कैसे रहेंगे. 

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

बीेजेपी डराकर चुनाव लड़ना चाहती है- अखिलेश यादव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अखिलेश यादव ने कहा, हम गठबंधन के लोग एक उम्मीद के साथ जनता के बीच में आए हैं. यह उम्मीद और डर का चुनाव भी है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी डराकर चुनाव लड़ना चाहती है. हम पुलिस की गाड़ियों को दोगुनी करेंगे ताकि कम समय में लोगों की मदद के लिए पुलिस पहुंचेगी. 

Advertisement
12:26 PM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर से हटाए जाएं कुछ अधिकारी- आजाद पार्टी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आजाद पार्टी ने गोरखपुर में कुछ अधिकारियों को हटाने के लिए चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. आजाद पार्टी का आरोप है कि कुछ अधिकारी चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. 

12:21 PM (3 वर्ष पहले)

सपा के पूर्व सांसद अपना दल में शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी चुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला जारी है. फूलपुर से सपा के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल बुधवार को अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में अपना दल में शामिल हो गए. इसके अलावा सुल्तानपुर से अमित सोनकर ने भी अपना दल की सदस्यता ली. 
 

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

न करेंगे भ्रष्टाचार, न छोड़ेंगे पार्टी...केजरीवाल ने गोवा में AAP उम्मीदवारों को दिलवाई शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में तमाम AAP उम्मीदवारों के साथ एक अनोखा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा की राजनीति में 2 बड़ी समस्या हैं. एक, गोवा की राजनीति में भ्रष्टाचार है और दूसरा, चुनाव जीतने के बाद नेता किसी भी पार्टी में चले जाते हैं. ये वोटर के साथ चीटिंग है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने एक हलफनामा साइन किया है. हलफनामे में AAP उम्मीदवार कसम खा रहे हैं कि जीतने पर ईमानदारी से काम करेंगे, रिश्वत नहीं लेंगे, भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और हम आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे. 
 

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

सपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे. मौर्य 2017 में पडरौना सीट से जीते थे. वहीं, सपा ने सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. इस सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पल्लवी पटेल अपना दल (के) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी हैं. पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं.

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

डॉ. राजेश्वर सिंह ने मां का आशीर्वाद लिया 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से भाजपा का टिकट मिलने के बाद डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार सुबह अपनी मां का आशीर्वाद लिया. वे अपने बड़े भाई के साथ आगरा पहुंचे, राजेश्वर सिंह ने मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे लखनऊ के लिए निकले. 

ये भी पढ़ें: Swati singh ज्वाइन करेंगी सपा? अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने का यूं 'बदला' लेने की तैयारी! 

Advertisement
10:30 AM (3 वर्ष पहले)

नामांकन से पहले मंदिर में पूजा करने पहुंचे ब्रजेश पाठक 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ कैंट सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की. 

7:05 AM (3 वर्ष पहले)

UP: सपा प्रत्याशी पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप

Posted by :- akshay shrivastava

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यूपी के टांडा से सपा प्रत्याशी राममूर्ती वर्मा का वीडियो शेयर कर उन पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया है. पूनावाला ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि देखिए सपा प्रत्याशी कैसे खुलेआम अधिकारियों को धमका रहे हैं. सोचिए, यह लोग पावर में आ गए तो क्या हाल होगा. चुनाव आयोग को इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कानून के राज के लिए मतदान कीजिए, गुंडों के निजाम के लिए नहीं.

5:39 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में बसपा के निशान पर फर्जी नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

पंजाब के बसपा प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने एक प्रत्याशी पर पार्टी के निशान पर फर्जी नामांकन भरने का आरोप लगाया है. गढ़ी के मुताबिक नवांशहर सीट से बरजिंदर सिंह हुसैनपुर ने बसपा के चुनाव चिन्ह पर नामांकन दाखिल किया है. जबकि बसपा ने यहां से नछत्तर पाल को टिकट दिया है. नछत्तर कुछ दिनों पहले अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. हालांकि बाद में इस पर बरजिंदर सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें गुमराह कर दिया था. वे नामांकन वापस ले लेंगे.

4:35 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में आखिरी दिन CM चन्नी ने भरा नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

पंजाब चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब से अपना नामांकन दाखिल किया. सीएम चन्नी सहित मंगलवार को 931 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. पंजाब के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर एस करुणा राजू ने बताया कि पंजाब में कुल 2,279 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.

3:29 AM (3 वर्ष पहले)

भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं से बुधवार को वर्चुअली बातचीत करेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को बजट की बारिकियां भी बताएंगे.

Advertisement
1:30 AM (3 वर्ष पहले)

आगरा में मायावती की रैली

Posted by :- akshay shrivastava

बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारियों के बीच आगरा में बुधवार को बड़ी रैली करेंगी. दावा किया जा रहा है कि मायावती की रैली में कोविड-19 नियमों का पालन किया जाएगा. खास बात यह है कि रैली में आगरा मंडल के वे सभी को प्रत्याशी मौजूद रहेंगे, जो इस बार विधानसभा चुनाव में मैदान में है.

12:21 AM (3 वर्ष पहले)

स्वाती सिंह का टिकट कटा

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर बीजेपी में चल रही रस्साकसी पर लगाम लग गया है. भाजपा ने कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं.

12:20 AM (3 वर्ष पहले)

देहरादून में आज प्रियंका की वर्चुअल रैली

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून में वर्चुअल रैली करेंगी. इस दौरान वो पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करेंगी. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा में चुनावी रैली करेंगी.

Advertisement
Advertisement