लखनऊ शहर के लिए अक्सर ये कहा जाता है कि 'मुस्कुराइये आप लखनऊ में हैं' लेकिन अब ये शहर देश के दुश्मनों की तबाही के लिए विख्यात होने वाला है क्योंकि दुनिया की सबसे शक्तिशाली क्रूज मिसाइलों में से एक 'ब्रह्मोस' अब लखनऊ में बनाई जाएगी. आज देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण यूनिट और DRDO लैब का शिलान्यास किया. इस मौके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यूपी सरकार ने ब्रह्मोस यूनिट के लिए मात्र एक रुपये की लीज पर 80 हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन उपलब्ध कराई है. अब लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के नज़दीक DRDO की नई लैब में रक्षा विभाग से जुड़े रिसर्च और विकास कार्यों को किया जाएगा, जिसमें अगले तीन वर्षों में 100 से भी ज्यादा ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का लक्ष्य रखा गया है. देखें ये वीडियो.
Today, Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone of BrahMos Missile Manufacturing Unit and DRDO Lab in Lucknow. UP Chief Minister Yogi Adityanath was also present on this occasion. The UP government has provided more than 80 hectares of land for the BrahMos unit on a lease of just one rupee. One of the world's most powerful cruise missiles 'Brahmos' will now be built in Lucknow. Watch.