यूपी तक बैठक के कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. उन्होंने यहां सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं, लेकिन उनके आसपास के लोग उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि योगी आदित्यनाथ को अब नागपुर की हवा लग गई है.
राजभर ने कहा, 'योगी जी में एक खासियत है, मेहनती हैं, ईमानदार हैं लेकिन उनके इर्द-गिर्द जितने भी अधिकारी हैं उनमें से कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो उनको ब्लैकमेल कर रहे हैं.' फिर आगे उन्होंने और बोलते हुए कहा, 'योगीजी संत हैं. महात्मा हैं. जब तक वो युवावाहिनी में थे, तब तक ठीक थे, लेकिन जब से बीजेपी में आए हैं, नागपुर की हवा लग गई है.'
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, '2 साल सत्ता में रहा. 2016 में बीजेपी से समझौता हुआ. 8 महीने में 24 जनसभाएं कीं. लाखों लोगों को जुटाया. अमित शाह को भी बुलाया. लेकिन कोई साबित कर दे कि बीजेपी से एक पैसा भी लिया हो.'
राजभर ने मुख्तार अंसारी को सही ठहराते हुए कहा कि आज कोई भी चुनाव लड़ने जाता है तो बिना उनकी चौखट पर सिर झुकाए नहीं आता. उन्होंने बीएसपी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मायावती के शासन के अलावा और किसी सरकार में कानून-व्यवस्था नहीं दिखी. वहीं, सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सायकल बिना हवा के नहीं चल सकती और अखिलेश की सायकल में जो हवा चाहिए वो हवा ओमप्रकाश राजभर है.
उन्होंने आगे कहा, '2022 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करके दिखाऊंगा. आप राजभर का खेल देखते जाइए.' वहीं, 'अब्बाजान' और 'चाचाजान' पर मचे सियासी घमासान पर उन्होंने कहा, 'महंगाई जान, बेरोजगारी जान, शिक्षा जान पर कोई चर्चा नहीं है. जरा महंगाई जान पर डिबेट कर ले कोई.'