scorecardresearch
 

UP: मुसलमान ने मुलायम को अपना नेता माना, मिला क्या? AIMIM नेता का करारा हमला

AIMIM के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा इटावा से एक आदमी निकला और मुसलमानों से कहा मैं तुम्हारी हिफाजत की गारंटी लेता हूं, मुसलमानों मेरा नाम मुलायम सिंह यादव है, लोगों ने कहा कि एक बार हमें फिर मुलायम सिंह यादव पर भरोसा करना पड़ेगा, हमने कहा ठीक है...

Advertisement
X
Mulayam singh
Mulayam singh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वोट सपा को दिया तो मुसलमान को क्या मिला?
  • AIMIM के शौकत अली का मुलायम पर तंज

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमी (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक 25 दिसंबर को पटेल ग्राउंड में जनसभा की थी. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी थे, लेकिन ओवैसी के आने से पहले शौकत अली ने भीड़ में जोश भरने के लिये समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. 

मंच से बोलते हुए AIMIM के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा इटावा से एक आदमी निकला और मुसलमानों से कहा मैं तुम्हारी हिफाजत की गारंटी लेता हूं, मुसलमानों मेरा नाम मुलायम सिंह यादव है, लोगों ने कहा कि एक बार हमें फिर मुलायम सिंह यादव पर भरोसा करना पड़ेगा, हमने कहा ठीक है और समाजवादी पार्टी को हमने अपनी पार्टी माना. समाजवादी पार्टी के झंडे और डंडे को अपने कंधे पर रखा उन्हें नोट दिया, वोट दिया और सपोर्ट भी दिया. उत्तर प्रदेश में 7 परसेंट आज यादव है आप 60 परसेंट मत समझ लेना दो और पांच मिलाकर सात. 

शौकत अली ने कहा- उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे देश में सबसे बड़ी धोखेबाज जो समाज है वह यादव है.  आप ही बताइए सुबह आपके घर दूध लेकर कौन आता है, दूध में पानी कौन मिलाता है?  सेकुलरिज्म के लिए हमने समाजवादी पार्टी को अपनी पार्टी माना और मुलायम सिंह यादव को अपना नेता माना एक बार, दो बार, तीन बार, नहीं बल्कि 4 मर्तबा हमने अपना वोट समाजवादी पार्टी को दिया लेकिन मुसलमानों को क्या मिला. कुछ नहीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement