scorecardresearch
 

UP Election: जलालाबाद से सपा विधायक शरद वीर सिंह का इस्तीफा

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी को एक और झटका लग गया है. जलालाबाद से विधायक शरद वीर सिंह का इस्तीफा हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर चिट्ठी लिख इस बात का ऐलान किया है.

Advertisement
X
जलालाबाद से सपा विधायक शरद वीर सिंह का इस्तीफा
जलालाबाद से सपा विधायक शरद वीर सिंह का इस्तीफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से उम्मीदवारी पर था खतरा
  • अखिलेश यादव से नहीं मिला था मिलने का मौका

यूपी की राजनीति में समाजवादी पार्टी को एक और झटका लग गया है. शाहजहांपुर के जलालाबाद से सपा विधायक शरद वीर सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. इससे पहले घनश्याम लोधी और शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी सपा का साथ छोड़ दिया था. उन दोनों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अभी तक शरद वीर सिंह ने अपनी आगे की रणनीति नहीं बताई है.

पिछले कुछ दिनों से दोनों बीजेपी और समाजवादी पार्टी से विधायकों और मंत्रियों के पलायन का दौर जारी है. एक तरफ अगर बीजेपी ने अपने कई ओबीसी समाज के नेता गंवा दिए हैं तो वहीं सपा ने भी बड़े दलित चेहरों को पार्टी से निकलते देख लिया है. अब इसी कड़ी में सपा को एक और झटका लगा है. उनके जलालाबाद से विधायक शरद वीर सिंह का इस्तीफा हो गया है.

समाजवादी पार्टी में उनकी अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि 2017 के चुनाव में जब बीजेपी की प्रचंड लहर देखने को मिली थी, उस समय भी उन्होंने जलालाबाद से बीजेपी उम्मीदवार मनोज कश्यप को 9297 वोट के अंतर से हरा दिया था. लेकिन इस बार जलालाबाद से ही शरद वीर सिंह के सामने चुनौतियों का पहाड़ था.

Advertisement

उसका एक कारण स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में आना भी रहा. अब स्वामी खुद तो सपा में आए ही, अपने साथ जलालबाद के ही पूर्व विधायक नीरज मौर्य को भी अपने साथ ले आए. ऐसे में शरद को अपनी उम्मीदवारी मुश्किल में दिखाई पड़ी. उन्होंने लखनऊ जा अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की, लेकिन समय नहीं मिल पाया और अब उनका पार्टी से ही इस्तीफा हो गया है. उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तो कई लग रही हैं, लेकिन अभी स्पष्ट तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता.

Advertisement
Advertisement