scorecardresearch
 

सपा में शामिल हुईं पूर्व BJP प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी, योगी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव?

पूर्व BJP प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला के परिवार ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है. खुद अखिलेश यादव ने उनके परिवार का पार्टी में स्वागत किया है. उनका परिवार गोरखपुर क्षेत्र में सक्रिय माना जाता है.

Advertisement
X
सपा में शामिल हुईं पूर्व BJP प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी
सपा में शामिल हुईं पूर्व BJP प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोरखपुर में सक्रिय माना जाता है उपेंद्र का परिवार
  • अखिलेश यादव ने खुद दिलवाई है सदस्यता

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फिर बीजेपी खेमे में बड़ी सेंधमारी कर दी है. आज पूर्व BJP प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला के परिवार की समाजवादी पार्टी में एंट्री हो गई हैं. उनकी पत्नी शुभावती शुक्ला ने सपा का दामन थाम लिया है. उनके साथ अरविंद दत्त शुक्ला और अमित दत्त शुक्ला ने भी सपा की सदस्यता ली है.

अब चुनाव से ठीक पहले उपेंद्र दत्त के पूरे परिवार का सपा में आना काफी मायने रखता है. उपेंद्र दत्त की रजानीति में गोरखपुर का अहम रोल रहा है, वे वहां पर काफी लोकप्रिय माने गए हैं. उनकी वहां पर हमेशा से मजबूत उपस्थिति रही है. ऐसे में अब जब उनका परिवार सपा में शामिल हुआ है तो अटकलें लगी हैं कि गोरखपुर से उन्हीं के परिवार के किसी सदस्य को सीट दी जा सकती है.

वैसे भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद उपेंद्र दत्त के परिवार को सदस्यता दिलवाई है, ऐसे में बड़ा सियासी संदेश देने का प्रयास रहा है. अब राजनीतिक गलियारों में इस घटना को सपा प्रमुख के यूटर्न के तौर पर भी देखा जा रहा है. हाल ही में प्रेस वार्ता में उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अब बीजेपी से किसी को भी सपा में शामिल नहीं किया जाएगा. लेकिन चुनावी मौसम में उन्होंने तुरंत अपना मन बदल लिया और उपेंद्र दत्त के परिवार को सपा में शामिल करवा दिया.

Advertisement

अब एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला तो जारी है ही, इसके अलावा बड़े नेताओं की चुनावी सीटें भी सामने आने लगी हैं. अखिलेश यादव  मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा है कि वे कहीं से भी चुनाव आसानी से जीत सकते हैं. उनका गठबंधन बीजेपी से काफी आगे निकल चुका है.

Advertisement
Advertisement