scorecardresearch
 

नतीजों के बीच सपा का दावा- 100 सीटों पर अंतर 500 वोटों से कम, डटे रहें कार्यकर्ता

रुझानों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है, गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से की अपील
  • कहा- अभी 60 फीसदी वोटों की गिनती बाकी

उत्तर प्रदेश के रुझान में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाते दिख रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) ने अभी हार नहीं मानी है. रुझानों के बीच सपा ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है.

पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए सपा ने कहा, 'गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.' एक और ट्वीट में सपा ने कहा, 'जिन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं उन विधानसभा सीटों का विस्तृत ब्यौरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड अत्यंत धीमी गति से हो रहा है.'

सपा ने एक और ट्वीट में अपील किया, 'समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60% मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है. आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें.'

इससे पहले सपा ने ट्वीट करके कहा था, 'सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे.' काउंटिंग शुरू होते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, 'इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का... मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!'

 

Advertisement
Advertisement