UP Chunav: यूपी चुनाव के दंगल में क्या है महिलाओं का मिजाज? यूपी की आधी आबादी इस बार किसे वोट देने जा रही है? महिला वोटर के मन में क्या है? इन तमाम मुद्दों पर आयोजित 'पंचायत आजतक लखनऊ' में जोरदार बहस हुई. बीजेपी की तेज तर्रार नेता और यूपी सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव और कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने इस चर्चा में अपनी अपनी बातें रखीं.
स्वाति सिंह ने कहा कि वे यूपी में कांग्रेस का संगठन खड़ा कर रही प्रियंका गांधी से पूछना चाहती है कि क्या उनके संगठन में 40 फीसदी महिलाएं हैं? अगर वहां 40 फीसदी महिला नहीं है तो वे 40 फीसदी महिलाओं को टिकट कैसे देंगी?
समाजवादी पार्टी ने अपर्णा यादव ने प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों को चुनाव से 3-4 महीने पहले ही याद आता है कि देश में बेटियां भी हैं, फिर उन्हें दौड़ाया जाता है और उन्हें चोटिल किया जाता है.
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने अपर्णा यादव को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का विरोध करने में समाजवादी पार्टी ही आगे थी. उन्होंने कहा कि देश को प्रथम महिला पीएम इंदिरा गांधी देने वाली कांग्रेस थी. कांग्रेस ने महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल दिया, नेजमा हेप्तुल्ला दीं. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी महिला हैं. आराधना मिश्रा ने कहा कि उनकी चुनौती है कि कोई पार्टी महिला अध्यक्ष बना कर दिखाए.
महिला सुरक्षा और महिलाओं पर विवादित टिप्पणियों को लेकर क्या बोलीं @bjpswatisingh, @aparnabisht7 और @aradhanam7000 #LucknowPanchayatAajTak #UttarPradeshElections2022 | @chitraaum pic.twitter.com/hxJ2QMEZf5
— AajTak (@aajtak) January 10, 2022
'पूरे देश में लड़ें बेटियों की लड़ाई'
इसके जवाब में स्वाति सिंह ने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के लोग ही पीएम क्यों बनते हैं? गांधी परिवार से इतर और लोगों को नेतृत्व क्यों नहीं मिलता है? स्वाति सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी से वह पूछना चाहती हैं और कहना चाहती हैं कि अगर वे बेटियों की लड़ाई लड़ रही हैं तो पूरे देश में लड़ें, वहां नहीं जहां सिर्फ बीजेपी की सरकारें हैं.
अपर्णा यादव ने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और बीजेपी नेता बेबी रानी मौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने निचले स्तर का बयान दिया और कहा कि बेटियों को शिकायत करने थाना नहीं जाना चाहिए. इस बयान के लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी. अपर्णा यादव ने कहा कि महिला ही महिला की सबसे बड़ी दोस्त है और उनकी सबसे बड़ी दुश्मन भी है.
'संघर्ष करके आगे बढ़े हैं मुलायम, बाप दादाओं का राज नहीं था'
मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि वे संघर्ष करके आगे बढ़े हैं कि कोई बाप-दादाओं का राज नहीं चल रहा था. अगर वे कहते हैं कि उनके परिवार के लोग राजनीति में आ गए तो इसमें कौन सी गलत बात थी. परिवारवाद के आरोपों का खंडन करते हुए अपर्णा ने कहा कि अगर डॉक्टर का बेटा डॉक्टर है, या बनना चाहता है तो क्या इसमें कोई गुनाह है?
"कांग्रेस पार्टी में क्यों नहीं कोई और महिला राष्ट्रिय अध्यक्ष बन जाती हैं," @bjpswatisingh (मंत्री, यूपी सरकार)#LucknowPanchayatAajTak लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#UttarPradeshElections2022 | @chitraaum pic.twitter.com/C2RFX6RrOK
— AajTak (@aajtak) January 10, 2022
कोविड काल के दौरान सक्रियता को लेकर अपर्णा यादव और स्वाति सिंह के बीच जमकर बहस हुई. अपर्णा यादव ने कहा कि वे कोरोना के काल में स्वाति सिंह के क्षेत्र में भी काम कर रही थीं. वो ये नहीं देख रही थी कि कौन बीजेपी का कार्यकर्ता है या फिर दूसरी पार्टी का कार्यकर्ता. स्वाति सिंह ने कहा कि अपर्णा यादव एक दो वाकये को छोड़कर कहीं नहीं गई थी. अपर्णा यादव ने जब बताया कि वे आशियाना कॉलोनी में अनाज बांटने गई थीं तो स्वाति सिंह ने कहा कि वहां कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जिन्हें अनाज की जरूरत पड़ती हो.
'लड़कियों की आवारगी बढ़ जाएगी'
स्वाति सिंह और अपर्णा यादव के बीच उन्नाव रेप, हाथरस कांड को लेकर जमकर बहस हुई. स्वाति सिंह ने कहा कि अपर्णा यादव आपने अपनी पार्टी के सांसद का तब विरोध क्यों नहीं किया जब उन्होंने कहा था कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से उनकी आवारगी बढ़ जाएगी. बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा था कि इससे लड़कियों में आवारगी बढ़ जाएगी.
स्वाति सिंह ने कांग्रेस की प्रतिनिधि आराधना मिश्रा से पूछा कि जब कर्नाटक में आपकी पार्टी का नेता कहता है कि रेप होनी ही है तो...स्वाति सिंह ने कहा कि आपकी पार्टी ने ऐसे घटिया बयान पर कार्रवाई क्यों नहीं की. तब कांग्रेस की महिला नेत्रियां कहां थीं?
उन्नाव में रेप का आरोपी तो बीजेपी का विधायक था- कांग्रेस
आराधना मिश्रा ने कहा कि वे अपनी पार्टी के उस नेता के बयान का विरोध करती हैं. लेकिन उन्नाव में रेप का आरोपी तो बीजेपी का विधायक था. और बीजेपी ने उन पर तब कार्रवाई की जब अदालतों को दखल देना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने इस मामले में दखल नहीं दिया होता तो इन बेटियों को न्याय भी नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि इस मामले में आराधना मिश्रा ने आवाज उठाया था.
स्वाति सिंह को जवाब देते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद का लड़कियों की आवारगी को लेकर दिया बयान गलत था और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन अपर्णा यादव ने यह भी कहा है कि बीजेपी के लोग भी अपनी पार्टी के ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करें.