scorecardresearch
 

'वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें', यूपी के गाजीपुर में अनोखा विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मौसम के गिरते पारे के साथ चुनावी तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में जनता ने भी अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
 सदर ब्लॉक के लोगों का अनोखा प्रदर्शन
सदर ब्लॉक के लोगों का अनोखा प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांडे कॉलोनी में अनोखा प्रदर्शन
  • पोस्टर लगाकर किया चुनाव का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मौसम के गिरते पारे के साथ चुनावी तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में जनता ने भी अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडे कॉलोनी से सामने आया है. वहां के लोगों ने कॉलोनी की मुख्य सड़क के सामने बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है. जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि कृपया वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें.

कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि 2016 में सड़क क्षतिग्रस्त हुई तो PWD विभाग ने इसका टेंडर निकला था और पूरी सड़क को खोदकर फिर से बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया. लेकिन बीच में ही काम रोक दिया गया जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वह विभागों के चक्कर काट-काट के थक गए हैं. कभी पीडब्ल्यूडी, तो कभी नगर पालिका, कभी विधायक तो कभी भाजपा कार्यालय, लेकिन सड़क आज भी जर्जर हाल में है.

इतना ही नहीं पेयजल के लिए जो पाइप डाली गई वो भी खराब है. जब से पाइप पड़ी है तबसे पानी की लीकेज है, 100 बार रिपेयरिंग हो चुकी है. इसकी शिकायत लेकर हर जगह गए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे पहले 2019 में भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था तो एसडीएम ने आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म करा दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

वहीं जिलाधिकारी गाज़ीपुर मंगलाप्रसाद सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि नगरपालिका और पंचायत विभाग को सड़क नाली के निदान के लिए निर्देशित कर दिया गया है. जिसके बाद जल्द ही उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा. साथ ही लोगों से अपील कि है वे मतदान बहिष्कार न करें.

 

Advertisement
Advertisement