scorecardresearch
 

UP चुनाव: ...अब राजभर बोले- 'साथ आ जाएं अखिलेश तो पूर्वांचल से भाजपा को कर देंगे साफ'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की है. साथ ही चुनाव से पहले सपा के साथ आने के संकेत दिए हैं. 

Advertisement
X
ओमप्रकाश राजभर ने दिए बड़े संकेत
ओमप्रकाश राजभर ने दिए बड़े संकेत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमप्रकाश राजभर ने दिए नए समीकरण के संकेत
  • अखिलेश की तारीफ, सपा संग भी जा सकते हैं

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा (Assembly Elections) का चुनाव होना है और उससे पहले हर किसी की नज़र प्रदेश में बन रहे समीकरणों पर है. इन्हीं समीकरणों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने नए संकेत दिए हैं. ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की है और चुनाव से पहले सपा के साथ आने के संकेत दिए हैं. 

योगी सरकार में मंत्री रह चुके ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने वाराणसी में आजतक से खास बातचीत की. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में अगर बीजेपी से कोई पार्टी मजबूती से लड़ सकती है, तो वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ही है. अगर समाजवादी पार्टी हमारे भागीदारी संकल्प मोर्चा से समझौता कर ले तो यूपी में बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देगी. 

'भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाएगा'

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारा मोर्चा पूर्वांचल में काफी ताकतवर है, ऐसे में अगर समाजवादी पार्टी और हमारा साथ बनता है तो पूर्वांचल में भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाएगा. इतना ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर अन्य हिस्सों में भी इस गठबंधन से काफी लाभ होगा. 

हालांकि, पूर्व मंत्री ने ये भी साफ किया कि अभी तक समाजवादी पार्टी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है, ना ही पिछले करीब दो साल से उनकी अखिलेश यादव की बातचीत हुई है. ओमप्रकाश राजभर ने ये भी कहा कि अगर अखिलेश की ओर से पहल नहीं की जाती है, तो 27 अक्टूबर को उनकी ओर से गठबंधन का प्रस्ताव रखा जाएगा. 


शिवपाल यादव की पार्टी के समाजवादी पार्टी के साथ आने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एक परिवार में चाचा-भतीजे अलग कैसे रह सकते हैं? शिवपाल यादव के बेटे ने हाल ही में बयान दिया है, लेकिन हमारी शिवपाल यादव से भी बात होनी है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि यूपी से भाजपा का सफाया हो जाए. उन्होंने शिवपाल और अखिलेश के बीच में पैदा हुई खाई को पाटने पर भी सहमति जताई.

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि वह बड़े दलों के साथ ना जाकर सिर्फ छोटे दलों से गठबंधन करेंगे. ऐसे में यूपी चुनाव से पहले कई तरह के संकेत लगाए जा रहे हैं. वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने कुछ वक्त पहले ही असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर नया मोर्चा बनाया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement