scorecardresearch
 

यूपी चुनावः फिर बीजेपी के साथ आएंगे ओमप्रकाश राजभर? गठबंधन के लिए हो रही बात

सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर और धर्मेंद्र प्रधान के बीच एक दौर की बातचीत हो भी चुकी है और दोनों नेता जल्द ही आगे की बातचीत भी करेंगे.

Advertisement
X
ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी बीजेपी के शीर्ष नेताओं, धर्मेंद्र प्रधान के संपर्क में ओमप्रकाश राजभर
  • 27 अक्टूबर की मऊ रैली से पहले फाइनल करना चाहते हैं गठबंधन

ओमप्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार में मंत्री के पद से इस्तीफा देकर अलग राह पकड़ ली थी. अब यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव से पहले गठबंधन की गांठें दुरुस्त करने के साथ ही पुराने सहयोगियों को फिर से साधने, साथ लाने की कोशिश में जुटी है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भी फिर से बीजेपी के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की चर्चा है.

ये चर्चा निराधार भी नहीं. बीजेपी और ओमप्रकाश राजभर के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू भी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर और धर्मेंद्र प्रधान के बीच एक दौर की बातचीत हो भी चुकी है और दोनों नेता जल्द ही आगे की बातचीत भी करेंगे. ओमप्रकाश राजभर 27 अक्टूबर को होने वाली अपनी रैली में गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले वे गठबंधन को लेकर बातचीत पूरी कर लेना चाहते हैं.

सूत्रों की मानें तो ओमप्रकाश राजभर ने धर्मेंद्र प्रधान के साथ बातचीत के दौरान अपने उन मुद्दों को सामने रखा जिनपर वे बीजेपी से सहमति चाहते हैं. घरेलू बिजली फ्री करना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना यानी आरक्षण के भीतर आरक्षण जैसे मुद्दे इसमें शामिल हैं. हालांकि, जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी ने अपनी असमर्थता जता दी है.

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि ओमप्रकाश राजभर की कुछ मांग पर बीजेपी सहमति जता सकती है. ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के संपर्क में हैं लेकिन माना यही जा रहा है कि बात बनने के बाद उनकी मुलाकात दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हो सकती है. ओमप्रकाश राजभर चाहते हैं कि एक बार बात फाइनल हो और 27 अक्टूबर को मऊ में होने वाली रैली में जब वह ऐलान करें तो बीजेपी का कोई बड़ा नेता भी मंच पर मौजूद हो.

जल्दबाजी में दिख रहे राजभर

ओमप्रकाश राजभर गठबंधन को लेकर जल्दबाजी में दिखाई दे रहे हैं लेकिन बीजेपी कोई जल्दबाजी करने के मूड में फिलहाल नहीं है. बीजेपी ओमप्रकाश राजभर को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहती हैं. बीजेपी यह आकलन करने में भी जुटी है कि ओमप्रकाश राजभर को साथ लेने से पार्टी को कितना फायदा हो सकता है. बीजेपी इसपर भी विचार कर रही है कि भागीदारी मोर्चे में शामिल अन्य दलों के साथ एक-एक कर अलग से बात की जाए या मोर्चे के साथ ही बात कर ली जाए. फिलहाल सीटों को लेकर कोई बातचीत अभी नहीं हुई है. बीजेपी भी गठबंधन का फॉर्मूला तलाश रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement